Dunki Twitter Review:  शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' भी फाइनली सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. इस फैमिली कॉमेडी ड्राम का क्रेज भी रिलीज से पहले ही फैंस के सिर चढ़ गया था. वहीं अब जब ये सिनेमाघरों में पहुंच गई है तो इसे देखने के लिए थिएटर्स में भी ऑडियंस की खूब भीड़ नजर आ रही है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने अब सोशलम मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं लोगों को कैसी लगी शाहरुख खान की ‘डंकी’?


शाहरुख खान की ‘डंकी’ लोगों को कैसी लगी?
पठान और फिर जवान के बाद अब शाहरुख खान ‘डंकी’से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने लोगों का दिल छू लिया है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है और इसे हिंदी सिनेमा के इतिहास की शानदार फिल्म भी करार दिया है. एक यूजर ने  एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘डंकी’ को इमोशनल रोलर कोस्टर राइड कहा है. यूजर ने लिखा, “ फर्स्ट हाफ पूरा हो गया.डंकी एक इमोशनल रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं.विक्कीकौशल याद रखे जाएंगे और हां 'हार्डी नमूना नहीं हैं'


 






'डंकी' को मास्टरपीस बता रहे फैंस
एक और यूजर ने राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा, " राजकुमार हिरानी की कहानी कहने की कुशलता, हिस्टोरिकल एक्यूरेसी के लिए डेडीकेशन के साथ, डंकी को एक टाइमलेस मास्टरपीस तक ले जाती है जो अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर लेती है,शाहरुखखान की बेस्ट फिल्म.” 






इनके अलावा भी तमाम यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.एक यूजर ने इसे अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बताया


 






 



 







 



'डंकी' की स्टार कास्ट
'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. 


 


 


 


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की डंकी देखने के बाद कैसा था गौरी खान का रिएक्शन, किंग खान ने किया खुलासा