Dunki Vs Salaar Advance Booking Day 1: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर फिल्मों का क्लैश होता रहता है. हाल ही में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ का टकराव देखने को मिला था. वहीं अब इस लिस्ट में शाहरुख खान और प्रभास की अपकमिंग फिल्में शामिल होने जा रही हैं. दरअसल 'डंकी' और 'सालार' एक दिन के आगे पीछे रिलीज हो रही हैं ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों का बड़ा क्लैश होने जा रहा है.
इन सबके बीच 'डंकी' और 'सालार' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और प्री टिकट सेल में शाहरुख खान की फिल्म प्रभास स्टारर मूवी से बढ़त बनाए हुए है. चलिए जानते हैं एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों में से कौन किस पर भारी पड़ रही है.
एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ और ‘सालार’ में कौन पड़ रही किस पर भारी?
‘डंकी’ और ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर तो टकराव होने ही वाला है वहीं उससे पहले शाहरुख और प्रभास की फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग में भी टफ कंप्टीशन देखने को मिल रहा है और इसमें ‘डंकी’ बाजी जीतते हुए नजर आ रही है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1,44,830 टिकट बेचे हैं और अब तक इसने 4.46 करोड़ रुपये तक की कमाई भी कर ली है.
- वहीं सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के अभी तक 1,53,705 टिकटें बिके हैं
- एसआरके स्टारर की तुलना में प्रभास की फिल्म के 8875 टिकट ज्यादा बिके हैं, बावजूद इसके इसने लगभग 3.58 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है.
- यानी शाहरुख की डंकी से प्रभास की सालार एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पूरे 88 लाख रुपये पीछे चल रही है. अब इसका कारण यह भी हो सकता है कि भारत के दक्षिण में टिकट की कीमतें लिमिटेड हैं.
कब रिलीज होंगी ‘डंकी’ और ‘सालार’
जहां शाहरुख कल रात 'डंकी' को प्रमोट करने के लिए दुबई में थे, वहीं 'सालार' के निर्माता फिल्म की रिलीज से ठीक 3 दिन पहले आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां से दोनों फिल्मों का सफर कैसा रहता है.
बता दें कि 'डंकी' का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसू पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल सहित कईं कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगें. ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं प्रभास की 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.
फिल्म में प्रभास की अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होगी.