Dunki Vs Salaar: शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' इस हफ्ते दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दोनों फिल्म के क्लैश को   महामारी के बाद भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी टक्कर कहा जा रहा है. इसका असर फिल्मों के सिनेमाघरों तक पहुंचने से पहले ही शुरू हो गया है. इन सबके बीच फेमस डायरेक्टर वेंकटेश महा को प्रभास की सालार को छोड़ डंकी के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर करना भारी पड़ गया. यहां तक कि ट्रोल होने पर उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ा.


डंकी’ का फेवर लेना डायरेक्टर वेंकटेश को पड़ा भारी
सी/ओ कांचरापालम (2018) और उमा महेश्वर उग्र रूपस्या (2020) जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके वेंकटेश ने डंकी के पहले दिन के लिए बुक किए गए टिकट का एक स्नैपशॉट शेयर किया था. इसके बाद  तेलुगु फिल्म मेकर पर तेलुगु एक्शन एक्टर प्रभास को धोखा देने और बॉलीवुड फिल्म का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था.


बता दें कि वेंकटेश ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा था, "पहले दिन डंकी के लिए पूरी तरह तैयार! राजकुमार हिरानी की क्रिएटिव दुनिया में अपने फेवरेट शाहरुख खान को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. ! सुना है कि सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग पर खड़े होकर तालियां बजाई गईं. अगर यह सच है, तो मेरा मानना ​​है कि यह सभी फिल्म प्रेमियों के लिए भावनाओं की एक रोलर कोस्टर सवारी होने वाली है!"




वेंकटेश महा ने ओपनी पोस्ट पर सफाई भी दी
वेंकटेश के इस ट्वीस से प्रभास के फैंस भड़क गए और फिर प्रभास के फैंस ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद वेंकटेश ने अपनी पोस्ट में एक क्लियरिफिकेशन भी लिखा, जिसमें लिखा था, "ठीक है दोस्तों, शांत हो जाओ. मुझे लगता है कि आप एक को-इंसीडेंस समझने की गलती कर रहे हैं. अपनी पिछली पोस्ट लिखते समय मेरा डंकी के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करने के अलावा और कोई इरादा नहीं था. मुझे अभी पता चला कि सालार का ट्रेलर आपके कमेंट्स के बाद रिलीज़ हुआ. फैक्ट्स को जाने बिना बात करना बंद करें, दोस्तों."


ट्विटर अकाउंट डिलीट करने से पहले वेंकटेश ने लिखा था, "मैं प्रभास की पहली फिल्म से ही उनका बहुत बड़ा फैन हूं और मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. ऐसे कई उदाहरण हैं जब मैंने खुलेआम ये कहा है, मैंने अभी सालार का ट्रेलर भी देखा है और यह अमेजिंग लग रहा है. बस कोई गड़बड़ मत करो. हर चीज के लिए और तथ्यों को बदल दें मैंने कुछ दिन पहले ही आपसे कहा था कि ऐसा न करें, मुझे लगता है कि अब आप लोगों से मूव ऑन करने का समय आ गया है",


'डंकी'-'सालार' स्टार कास्ट
बता दें कि शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी की दमदार अदाकारी से सजी ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं प्रभाष स्टारर ‘सालार’ एक दिन बाद 22 दिसंबर को आएगी. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू और ईश्वरी राव सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


यह भी पढ़ें: DunKi Vs Salaar Advance Booking: रिलीज से पहले 'सालार' ने बिगाड़ा SRK की 'डंकी' का खेल, एडवांस बुकिंग में इतने करोड़ से आगे चल रही प्रभास की फिल्म