Dunki Vs Salaar: ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर राजकुमार हिरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बिजनेस पर हुआ असर...'
Dunki-Salaar Clash: डंकी और सालार का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश हुआ है.इस वजह से इन दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर भी पड़ा है. वहीं अब इस क्लैश पर राजकुमारी हिरानी ने चुप्पी तोड़ी है.
Rajkumar Hirani On Dunki-Salaar Clash: पिछले साल दिसंबर में दो बड़ी फिल्मों शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ. इन दोनों फिल्मों के टकराव की वजह से इनकी कमाई पर भी काफी असर पड़ा है. ऐसे में अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डंकी और सालार के क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है.
'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के क्लैश पर बोले राजकुमार हिरानी
राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जबकि ‘सालार’ ने एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को थिएटर्स मे दस्तक दी थी. जहां ‘डंकी’ अपने पहले दिन पर सिर्फ 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरी ओर, सालार ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. प्रभास स्टारर फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती दिन में सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया. वहीं अब राजकुमार हिरानी ने ‘डंकी’ और सालार के क्लैश पर बात की है.
हिरानी ने DNA India.com से डंकी और सालार के क्लैश पर बात करते हुए कहा, “एक मेकर के पॉइंट ऑफ व्यू से, देश में लिमिटेड थिएटर हैं. हर दर्शक के पास बैक-टू-बैक या लगातार दिनों में फिल्में देखने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं हो सकता है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक हफ्ते या एक महीने में एक फिल्म देखने का ऑप्शन चुनते हैं. इसलिए, मुझे यकीन है कि किसी न किसी लेवल पर इसने दोनों फिल्मों को प्रभावित किया है.''
कैलेंडर की लिमिटेशन की वजह से होते हैं क्लैश
हिरानी ने आगे कहा कि कैलेंडर की लिमिटेशन की वजह से कईं बार ना चाहते हुए भी फिल्मों में टकराव हो जाते हैं. उन्होंने कहा “क्लैश में, बिजनेस प्रभावित होता है. लेकिन इसका कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि 52 हफ्ते और 200 फिल्में बनती हैं. क्लैशेस होते रहेंगे. कभी बड़ी फिल्में टकरातीं हैं तो कभी छोटी. इस तरह की सारी चीजें होती रहेंगी. इससे कोई बच नहीं सकता.'
'डंकी' और प्रभास की 'सालार' ने कितनी कर ली कमाई
'डंकी' को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं प्रभास की 'सालार' की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों में घरेलू बाजार में 369.37 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.