Dunki Vs Salaar Worldwide BO Collection: 'सालार' ने दुनियाभर में शाहरुख खान की 'डंकी' को चटाई धूल, जमकर छापे नोट, जानें- दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Dunki Vs Salaar: दुनियाभर में प्रभास की सालार का जादू छाया हुआ है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की डंकी को भी मात दे दी है. चलिए जानते हैं सालार और डंकी ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है.

Dunki Vs Salaar Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी बड़ी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और इसके एक दिन बाद प्रभास-स्टारर ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों बड़े बजट की इन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और जैसे ही थिएटर्स में ये फिल्म पहुंची वैसे ही इन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
हालांकि प्रभास की ‘सालार’ का पलड़ा भारी रहा और इसने पहले ही दिन किंग खान की ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया. ‘सालार’ की आंधी में ‘डंकी’ रफ्तार नहीं पकड़ पाई और कलेक्शन के मामले में काफी पिछड़ती गई. चलिए यहां जानते हैं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में दोनों फिल्मों का क्या हाल है?
‘सालार’ ने ‘डंकी’ को वर्ल्डवाइड दी मात
‘सालार’ और ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. दोनों ही फिल्मों की स्टोरी लाइन अलग है. जहां ‘सालार’ एक्शन पैक्ड मूवी है तो वहीं ‘डंकी’ फैमिली कॉमेडी ड्रामा है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन कमाई के मामले में ‘सालार’ ने ‘डंकी’ को मात दे दी है. प्रभास की ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड 176.52 करोड़ से ओपनिंग की थी जबकि शाहरुख खान की डंकी ने दुनियाभर में 58 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद से ‘सालार’ के आगे डंकी टिक नहीं पाई है. वर्ल्डवाइड भी ‘सालार’ ‘डंकी’ को धूल चटा रही है.
‘सालार’ और ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
दुनियाभर में ‘सालार’ की कमाई की बात करें ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक 'सालार' ने रिलीज के 17 दिनों में वर्ल्डवाइड 687.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब ये 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम ही दूर है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 8, 2024
#Prabhas ' Salaar is racing towards ₹7️⃣0️⃣0️⃣ cr club.
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39 cr
Day 3 - ₹ 95.24 cr
Day 4 - ₹ 76.91 cr
Day 5 -… pic.twitter.com/2XPEPGQHWp
वहीं रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक 'डंकी' ने रिलीज के 18 दिनों में दुनियाभर में 444.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है.
View this post on Instagram
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ‘डंकी’ को ‘सालार’ ने चटाई धूल
इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सालार ने ‘डंकी’ को धूल चटा दी है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ ने हिंदी भाषा में भी ‘डंकी’ को जबरदस्त टक्कर दी है और छप्परफाड़ कमाई की है. फिल्म के कलेक्शन कि बात करें तो ‘सालार’ ने रिलीज के 18 दिनों में घरेलू बाजार में 395.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं ‘डंकी’ की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने रिलीज के 19 दिनों में 218.17 करोड़ की कमाई की है.
‘डंकी’ और ‘सालार’ की स्टार कास्ट
बता दें कि ‘सालार’ में प्रभास सहित पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू रेड्डी ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं राजुकमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

