Durga Khote Birth Anniversary: रईस खानदान में जन्मी एक्ट्रेस के दर्दभरे दिन, 26 की उम्र में पति को खोया, फिर घर चलाने के लिए करने पड़े ये काम
Durga Khote Birth Anniversary: दुर्गा खोटे इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. उन्हें इंडस्ट्री की 'मां' कहा जाने लगा था.
Durga Khote Birth Anniversary: फिल्मों में मां के रोल करके फेमस हुईं एक्ट्रेस दुर्गा खोटे की 14 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. दुर्गा खोटे ने इंडस्ट्री में खूब पहचान बनाई और फेम पाया. हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल भी देखा है.
फिल्मों में ऐसे आईं दुर्गा खोटे
दुर्गा खोटे का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ. बता दें कि दुर्गा खोटे का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका बचपन का नाम वीटा था. दुर्गा खोटे ने B.A. की डिग्री ली है.
हालांकि, कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. उनके शादी से 2 बच्चे हुए. लेकिन जब वो 26 साल की थीं तो उनके पति का निधन हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बहुत स्ट्रगल देखा. उन्होंने आर्थिक तंगी भी झेली. उन्होंने ट्यूशन भी पढ़ाया. फिर घर चलाने के लिए उन्होंने फिल्मों में काम शुरू किया.
दुर्गा खोटे की पहली फिल्म चली नहीं थी. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बनाई. लेकिन फिर शानदार कमबैक किया. दुर्गा खोटे को इंडस्ट्री की मां कहकर बुलाया जाता है. दरअसल, उन्होंने फिल्मों में मां के बहुत रोल निभाए हैं.
इस रोल के लिए जानी जाती हैं दुर्गा खोटे
दुर्गा खोटे के काम की बात करें तो उन्होंने मुगल-ए-आजम (1960) में जोधाबाई का रोल प्ले किया था. इस रोल को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा फिल्म भरत मिलाप में उनके कैकयी के रोल को भी बहुत पसंद किया गया था.
इन फिल्मों में दिखीं दुर्गा खोटे
उन्होंने दौलत के दुश्मन, कर्ज, चोर सिपाही, पापी, पहेली, इंसानियत, बिदाई, दूर नहीं मंजिल, बॉबी, मेरे भैया, बावर्ची, आनंद, गोपी, खिलौना, प्यार का सपना, सपनों का सौदागर, दादी मां, अनुपमा, काजल, दूर की आवाज जैसी फिल्में की हैं.