मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के टीवी शो ‘10 का दम’ में इस हफ्ते अनिल कपूर अपनी अगली फिल्म ‘फन्ने खां’ का प्रमोशन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे भी हैं. लेकिन सलमान के शो में अनिल और फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही पीहू ने ही शिरकत की.


इस दौरान शो में बेहद खास तस्वीर देखने को मिली. शो के दौरान जब अनिल कपूर फिल्म के बारे में सलमान को बता रहे थे तो उन्होंने बेबी सिंह यानी ऐश्वर्या राय के किरदार का भी ज़िक्र किया. लेकिन ऐश्वर्या का ज़िक्र होते ही सलमान के शो में बैठे सभी दर्शक जमकर तालियां बजाने लगते हैं.


लोगों को तालिया बजाते देख सलमान भी हल्के से मुस्कुरा देते हैं. यही नहीं अनिल कपूर लोगों के इस रिएक्शन के बाद ऐश्वर्या को ऐश्वर्या राय बच्चन कह देते हैं. अनिल की इस बात को सुन सलमान के चेहरे पर फिर मुस्कान आ जाती है.



आपको बता दें कि इस प्रोमो को सोनी टीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. ‘10 का दम’ के इस एपिसोड का प्रसारण इस शनिवार को रात 9.30 बजे किया जाएगा.