Guess Who: आशुतोष राणा हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं और सभी फिल्मों में एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. हालांकि आशुतोष राणा की इन सभी फिल्मों में तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित ‘दुश्मन’ की सबसे ज्यादा सराहानी हुई थी. फिल्म में लीड स्टार कास्ट से ज्यादा लाइमलाइट आशुतोष ने बटोरी थी. उन्होंने अपने किरदार को इतना शानदार तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें देखकर सिहर गए थे.


 काजोल-संजय दत्त पर भारी पड़े थे आशुतोष राणा
बता दें कि ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा ने मेन विलेन और साइकोपैथिक-किलर गोकुल पंडित की भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में आशुतोष लीड स्टार कास्ट काजोल और संजय दत्त पर भारी पड़े थे. फिल्म के कई सीन में आशुतोष राणा का कोई डायलॉग नहीं था. फिर भी, वह अपने एक्सप्रेशनंस से दर्शकों के दिलों में सिहरन पैदा करने में कामयाब रहे थे. ‘दुश्मन’ आशुतोष की पहली फिल्म थी और इस फिल्म से ही वे बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोकुल पंडित का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि निर्देशकों ने इसी तरह के साइको-किलर किरदारों पर और फिल्में बनाना शुरू कर दिया था.




दुश्मन के लिए आशुतोष राणा को मिले थे कई अवॉर्ड
आशुतोष राणा को इस फिल्म के लिए निगेटिव रोल कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार, ज़ी सिने पुरस्कार, सैनसुई व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड भी मिला था, इस फिल्म में काजोल ने सोनिया और नैना सहगल का डबल रोल प्ले किया था. वहीं फिल्म में संजय दत्त ने एक ब्लाइंड सैन्य अधिकारी मेजर सूरज सिंह राठौड़ की भूमिका निभाई थी. दुश्मन में अभिनेता जस अरोड़ा, तन्वी आज़मी, प्रतिमा काज़मी अनुपम श्याम, प्रमोद माउथो और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. इस फिल्म को महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया था.




इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स 



  • बता दें कि IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म शाहरुख खान, आमिर खान और बॉबी देओल को भी ऑफर की गई थी लेकिन इन सभी ने फिल्म को ठुकरा दिया था.

  • जिसके बाद संजय दत्त को मेजर सूरज सिंह राठौड़ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था.

  • वहीं फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस के लिए शुरुआत में श्रीदेवी और मनीषा कोइराला पर विचार किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था जिसके बाद काजोल को फिल्म के लिए साइन किया गया था

  • 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी  ‘दुश्मन’ 29 मई 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसने 10.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली सक्सेफुल रही थी.


ये भी पढ़ें: नवरात्रि के 9 दिन पहने 9 रंग की साड़ियां, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इस्पिरेशन लेकर खुद को कर सकती हैं स्टाइल