लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन ने 'बेवॉच' में अपनी को-एक्टर प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में काफी सुंदर और आकर्षक लग रही थीं.


प्रियंका रविवार को आयोजित 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस के प्रस्तुतकतोओं में शामिल थीं. कार्यक्रम में राल्फ लॉरेन द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में वह बेहद दिलकश नजर आ रही थीं. प्रियंका इस दौरान अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आईं.

ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट किया, "मैं उसे क्यों प्यार करता हूं. आज की रात वह शानदार नजर आईं. बेवॉच गोल्डन ग्लोब्स."




इस प्रियंका ने उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि वह समारोह से वंचित रह गए.

वहीं, एफ्रॉन ने ट्वीट किया, "बधाई हो प्रियंका, आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हो, बेवॉच बेब."

पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका ने एफ्रॉन को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "धन्यवाद जैक एफ्रॉन. आज की रात आपको याद कर रही हूं."