Worldwide Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ने मारी हाफ सेंचुरी तो 3 दिनों में 30 करोड़ के पार हुई 'ईगल', यहां देखें वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Eagle Box Office Collection Worldwide: 'ईगल' को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. फिल्म ने तीन दिनों में तीस करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

Eagle Box Office Collection Worldwide: 9 फरवरी को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'लाल सलाम' और 'ईगल' एक साथ पर्दे पर रिलीज हुई है. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार कर रही है. किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा है तो कोई अपना बजट निकालने के लिए स्ट्रगल कर रही है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में खूब नोट छापे हैं. फिल्म ने पहले ही हफ्ते, तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 55.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ ये शाहिद कपूर की अब तक की बेस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है.
खूब नोट कमा रही ईगल
रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' भी 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और ये अच्छी कमाई भी कर रही है. 'ईगल' के तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में तीस करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 11.90 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ कमाए थे. वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो रवि तेजा की फिल्म ने तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ तीन दिनों में कुल 30.6 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.
ఇది మాసోడి జాతర! ❤️🔥#Eagle 🦅 collects over 𝟑𝟎𝐂𝐑+ 𝐆𝐑𝐎𝐒𝐒 worldwide in 3 Days 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 12, 2024
Don't miss the BLOCKBUSTER ACTION ENTERTAINER on the Big Screens near you now! 🔥
Book your tickets Now - https://t.co/PWYBI0GYtg#PublicBlockbusterEagle 💥🔥@Raviteja_offl… pic.twitter.com/Vx0BgCSGem
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्टारकास्ट
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं. वहीं धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.
View this post on Instagram
'ईगल' की स्टारकास्ट
कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी 'ईगल' के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में रवि तेजा लीड रोल में हैं. वहीं काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Box Office Collection: मंडे को घटी शाहिद कपूर की फिल्म की कमाई, सिर्फ इतना ही कलेक्शन कर पाई ये मूवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

