Anupam Kher was offered the role of Mogambo in mr india: साल 1987 में रिलीज हुई थी मिस्टर इंडिया (Mr. India). फिल्म में लीड एक्टर थे अनिल कपूर (Anil Kapoor) और हीरोईन थीं श्रीदेवी (Sri devi). फिल्म रिलीज हुई और इसकी कहानी लोगों को इतनी भाई कि ये जबरदस्त हिट हो गई. लेकिन सिर्फ ये फिल्म ही हिट नहीं हुई बल्कि इसके किरदार तो लोगों के जेहन में ही बस गए. हीरो तो हीरो इस फिल्म का विलेन भी इस कदर लोगों के दिलों दिमाग पर छाया कि आज तक उसकी छाप बरकरार है. हम बात कर रहे हैं मिस्टर इंडिया के मोगैंबो की जिसे निभाया था दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने. उनकी कद काठी, उनका लुक और उनकी आवाज सब कुछ इस रोल के लिए पूरी तरह से परफेक्ट था. लेकिन अगर इस रोल को अमरीश पुरी (Amrish Puri) की जगह अनुपम खेर (Anupam Kher) ने निभाया होता तो फिर क्या होता? दरअसल, पहले अमरीश पुरी की जगह विलेन का रोल अनुपम खेर को ही ऑफर किया गया था. 


अमरीश पुरी ने किया था अनुपम खेर को रिप्लेस
खुद एक पुराने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने ये बात बताई थी कि पहले मोगैंबो का रोल उन्हें ही ऑफर हुआ था. लेकिन फिर एक दो महीने के बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. फिल्म में उनकी जगह ये रोल अमरीश पुरी को ऑफर कर दिया गया था. अनुपम खेर ने तब बताया था कि फिल्म देखने के बाद उन्हें जरा भी इस बात का दुख नहीं हुआ कि उन्हें इस फिल्म से निकाला गया. क्योंकि उन्हें अमरीश पुरी की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी. 


1987 की दूसरी सबसे बड़ी हिट थी मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया मूवी 1987 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 38 मिलियन में बनकर तैयार इस फिल्म ने 100 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि इसकी सफलता देख इसे और भी भाषाओं में बनाया गया.    


ये भी पढ़ेंः Janhvi Kapoor ने Sridevi को बताया था "बुरी मां", वजह कई Parents के लिए है सबक