साल 1998 में रिलीज़ हुई कुछ कुछ होता है को रिलीज़ हुए 22 साल पूरे  हो चुके हैं. लेकिन अंजलि, राहुल और टीना की कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. आज भी कॉलेज के दिनों की याद दिला देती है ये फिल्म. मल्टी स्टारर इस फिल्म में लीड रोल निभाया था शाहरुख खान ने और उनके अपोज़िट काजोल और रानी मुखर्जी नज़र आई थीं. वहीं इस फिल्म में छोटा सा किरदार सलमान खान ने भी निभाया था. तो इस खास मौके पर हम बताते हैं आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें


पहले चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर हुआ था ये रोल


ये बात शायद ही कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म में जो रोल सलमान खान ने निभाया वो पहले कई दूसरे एक्टर को ऑफर हुआ था. इनमें एक नाम चंद्रचूड़ सिंह का भी है. उस वक्त चंद्रचूड़ जाने माने स्टार थे. लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए हामी नहीं भरी. बाद में अमन मेहरा का ये रोल सलमान खान ने किया.


100 करोड़ था ग्रॉस कलेक्शन


कुछ कुछ होता है ज़बरदस्त हिट रही थी. उस वक्त इस फिल्म ने 100 करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि इसका कुल बजट 10 करोड़ था. यानि ये फिल्म महज़ 10 करोड़ में बनकर तैयार हुई और इससे 10 गुना ज्यादा इसने कमाई की. उस समय की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. पहले पायदान पर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी. 


टीना के रोल के लिए पहली पसंद थी ट्विंकल


आप जानकर हैरान होंगे कि टीना का रोल जो रानी मुखर्जी ने निभाया था उसके लिए पहली पसंद रानी नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना थीं. यहां तक कि ट्विंकल ने फिल्म साइन की और कुछ दिन शूटिंग भी की लेकिन फिर उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. जिसके बाद ये रोल रानी मुखर्जी की झोली में गया. और तभी से शाहरुख, काजोल और रानी की तिकड़ी कमाल कर रही है. ठीक इसी तरह अंजलि का किरदार जूही चावला को ऑफर हुआ था जिसे बाद में काजोल ने बेहद ही शानदार निभाया.



जावेद अख्तर ने गाने लिखने से कर दिया था इंकार 


जी हां...जावेद अख्तर ने इस फिल्म के गाने तक लिखने से इंकार कर दिया था. इसकी वजह थी इस फिल्म का टाइटल. फिल्म का शीर्षक जुगल हंसराज ने दिया था लेकिन जावेद साहब को ये कतई पसंद आया और गुस्से में उन्होंने इसके गीत लिखने से ही इंकार कर दिया. 


इन जाने माने चेहरों ने किया कैमियो


शाहरुख, काजोल और रानी के अलावा इस फिल्म में कई और ऐसे चेहरे भी थे जो शायद उस वक्त तो नहीं लेकिन आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.  कोरियोग्राफर गीता कपूर, फैशन डिज़ायनर मनीष मल्होत्रा, कोरियोग्राफर फ़राह ख़ान और निर्देशक निखिल आडवाणी शामिल हैं जो इस फिल्म के अलग अलग सीन में दिखाई दिए थे.