पहले ऐसे दिखते थे ये सितारे,कड़ी मेहनत से खुद को किया फैट से फिट, पूरी तरह से बदला लुक
पहले ये स्टार बिल्कुल अलग ही थे लेकिन जैसे ही इन्होंने फिल्मों में आने के बारे में सोचा तो अपने लुक से लेकर अपने वज़न तक पर खूब काम किया और आज इनकी काया पलट हो चुकी है.
![पहले ऐसे दिखते थे ये सितारे,कड़ी मेहनत से खुद को किया फैट से फिट, पूरी तरह से बदला लुक Earlier these stars looked like this, see tremendous transformation of these celebrities पहले ऐसे दिखते थे ये सितारे,कड़ी मेहनत से खुद को किया फैट से फिट, पूरी तरह से बदला लुक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/18044438/Sara-Ali-Khan.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जो इन दिनों यूथ स्टाइल आइकन बने हुए हैं. युवा सिर्फ इनका फैशन ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा स्टाइल ही कॉपी कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ स्टार जैसे आज नज़र आते हैं वैसे पहले नहीं थे। जी हां...पहले ये स्टार बिल्कुल अलग ही थे लेकिन जैसे ही इन्होंने फिल्मों में आने के बारे में सोचा तो अपने लुक से लेकर अपने वज़न तक पर खूब काम किया और आज इनकी काया पलट हो चुकी है.
इन सितारों ने घटाया वज़न
सारा अली खान
सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया था. जिसमें उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे हुए थे. लेकिन सारा की पहले की तस्वीरों को देखें तो आपको पता चलेगा कि वो कितनी मोटी थीं. जंक फूड की शौकीन सारा ने फिल्मों में आने से पहले अपना काफी वज़न कम किया. पहले उनका वज़न 96 किलो था.
अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर आज लड़कियों के दिलों में बसते हैं और फिलहाल मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी उनका वज़न 140 किलो हुआ करता था. और इसीलिए वो हीरो बनना ही नहीं चाहते थे. लेकिन सलमान खान ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. और आज वो बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं.
भूमि पेडनेकर
दम लगा के हईशा फिल्म तो याद ही होगी...फिल्म थी ही मोटी लड़की की कहानी जिसका रोल भूमि पेडनेकर ने निभाया था. जब वो उस फिल्म के लिए चुनी गईं तो उनका वज़न 75 किलो था लेकिन आज भूमि को देखकर कोई यकीन ही नहीं कर सकता कि ये उसी फिल्म की अभिनेत्री हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
दबंग से डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनाक्षी कभी 90 किलो की हुआ करती थीं जिसके बाद उन्होंने 30 किलो वज़न घटाया. और फिल्मों में एंट्री ली. उन्होंने सलमान खान के साथ दबंग से डेब्यू किया था. और इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद भी किया गया. वहीं आज वो पूरी तरह से शेप में आ चुकीं हैं और उनकी अपनी फैन फोलोइंग है.
अदनान सामी
इनके बारे में क्या कहे..हर कोई जानता है कि अदनान का वज़न 230 किलो तक पहुंच गया था. यहां तक कि डॉक्टरों ने भी उन्हें अलर्ट कर दिया था कि अगर वज़न नहीं घटा तो उनकी जान को ख़तरा है. अदनान ने हार नहीं मानी और अपने जज्बे और जुनून से उन्होंने अपना वज़न काफी कम किया. आज उनका वज़न 70 किलो है और उन्हें देखकर पहचानना भी मुश्किल हो जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)