नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में दो प्रदेशों की पुलिस के टकराव के बीच ईडी ने जांच का शिकंजा रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों पर कसना शुरू कर दिया है. ईडी को अब तक की जांच के दौरान रिया और सुशांत के बीच लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही ईडी ने सुशांत की एक दूसरी साथी अंकिता लोखंडे और सुशांत के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सएप चैट भी अपने कब्जे में ले लिया है. ईडी ने रिया से पूछताछ के लिए अब तक हुई जांच के आधार पर एक प्रश्नावली भी तैयार की है.


सुशांत सिंह मामले को लेकर जहां एक तरफ बिहार और महाराष्ट्र पुलिस आमने-सामने आ गई है. वहीं ईडी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए जांच तेज कर दी है. ईडी ने अब तक की जांच के दौरान सुशांत सिंह के तीनों बैंकों के स्टेटमेंट उनके यूपीआई खाते के स्टेटमेंट और उनके सीए के पास से लेजर स्टेटमेंट के रिकॉर्ड की कॉपी अपने कब्जे में कर ली है.


ईडी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर ईडी ने इस मामले में कथित मुख्य आरोपी रिया से पूछताछ के लिए एक प्रश्नावली तैयार की है, जिसमें 3 चरणों में सवाल पूछे जाएंगे इन सवालों में सबसे अहम है कि क्या सुशांत सिंह ने अपने बैंक खाते को ऑपरेट करने के अधिकार रिया को दिए थे. और क्या रिया ने सुशांत सिंह से कोई विल बनवाई थी.


सूत्रों के मुताबिक पहले भाग में व्यक्तिगत जानकारियां: -


नाम, पिता का नाम, स्थाई और स्थानीय पता परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी.


दूसरे चरण में व्यवसायिक जानकारियां: -


पैन नंबर, टिन नंबर DIN No, आपकी सोर्स ऑफ इंकम क्या है? आप आयकर रिटर्न फाइल करती हैं? हां तो कहां? आखिरी 5 सालों की आयकर रिटर्न? आप कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं, सिलसिलेवार तरीके से बताइए?


आपकी कंपनी में क्या काम होता है और उसका कितना टर्नओवर है? आपके बैंकों में कितने खाते हैं? किस-किस बैंक में हैं और उनमें कितनी रकम है? आपके नाम पर कुल कितनी जायदाद है? 3 साल पहले कितनी जायदाद थी?


क्या आपकी कोई जायदाद या खाता विदेश में भी है? यदि हां तो कहां? आपके भाई का क्या व्यापार है? उनकी कंपनी के बारे में आप क्या जानती हैं?


अपने परिजनों की प्रॉपर्टी के बारे में डिटेल बताइए? अपनी विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी दीजिए?


तीसरे चरण में केस से जुड़ी हुई जानकारियां: - 


आप सुशांत सिंह के संपर्क में कैसे आईं? क्या आप सुशांत सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं? यदि हां तो कब से और कहां-कहां? सुशांत सिंह के घर पर आपके परिवार के और लोग भी रहते थे? यदि हां तो कौन-कौन और कब से? क्या आप सुशांत सिंह के साथ व्यवसायिक गतिविधियों में भी जुड़ी हुई थीं? यदि हां तो कैसे?


सुशांत के साथ आपने किस-किस फिल्म में काम किया? आपने कितने फिल्मों में काम किया? क्या सुशांत ने आपको अपना बैंक खाता ऑपरेट करने के लिए अधिकृत किया था? यदि हां तो अधिकारपत्र की कॉपी दिखाएं? क्या आपने सुशांत से कभी कोई विल बनवाई है? क्या सुशांत ने पिछले 6 महीनों के दौरान आपको कोई गिफ्ट दिया है?


सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सुशांत सिंह की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह के बीच हुए व्हाट्सएप का ब्यौरा भी अपने कब्जे में कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि इस व्हाट्सएप चैट के दौरान ईडी जानना चाहती है कि रिया और सुशांत के बीच आर्थिक लेन-देन को लेकर क्या बातें हुई थीं. साथ ही ईडी को अब तक जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें अंकिता लोखंडे से लेनदेन का ब्यौरा भी मिला है. लिहाजा ईडी अंकिता लोखंडे को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.


ईडी ने सुशांत की एक दूसरी साथी अंकिता लोखंडे और सुशांत के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सएप चैट भी अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि अंकिता लोखंडे ने दावा किया था कोई चैट नहीं हुआ है, तो इस चैट में क्या है.


यह भी पढ़ें.


SSR Death Case: एम्बुलेंस के मालिक ने सुशांत की डेड बॉडी को लेकर किए ये खुलासे, बताया काली पॉलिथीन का सच


उत्तर प्रदेश कोरोना का कहर, एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1817 लोगों की हो चुकी है मौत