सुशांत केस में ED ने फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी को किया था तलब, आज पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी इस बारे में रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी कि सुशांत ने आर्थिक स्थिति के बारे में क्या उनसे क्या कोई चर्चा की थी.रूमी जाफरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच बुलाया गया है, लेकिन यह उन पर निर्भर करता है वो कितने बजे पेश होता है.
![सुशांत केस में ED ने फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी को किया था तलब, आज पूछताछ के लिए बुलाया ED had summoned film director Rumi Jaffery in Sushant case, called for questioning today सुशांत केस में ED ने फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी को किया था तलब, आज पूछताछ के लिए बुलाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20132039/Sushant-Singh-Rajput-was-going-to-start-a-film-with-me-says-Rumi-Jaffrey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत राजपूत मामले में ईडी ने फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. रूमी जाफरी की एक फिल्म में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले थे. ईडी से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से सवाल-जवाब कर चुकी है. ईडी इस बारे में रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी कि सुशांत ने आर्थिक स्थिति के बारे में क्या उनसे क्या कोई चर्चा की थी. रूमी जाफरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच बुलाया गया है, लेकिन यह उन पर निर्भर करता है वो कितने बजे पेश होता है.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, "हमने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जाफरी का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया है." अधिकारी ने कहा कि एजेंसी के द्वारा उनसे उन सूचनाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी जिन्हें दिवंगत अभिनेता ने उनके साथ साझा किया था.
जाफरी ने कई मौकों पर ऐसा कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनकी बात हुई थी. ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह शामिल रहे हैं.
31 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. सीबीआई भी 6 अगस्त से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
यहां पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)