एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई पहुंचे सिंगर एड शीरन, 19 नवंबर को करेंगे कंसर्ट, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
26 साल के एड शीरन अपने नए एलबम ‘डिवाइड’ के प्रचार के मुंबई में ये कंसर्ट करने वाले हैं. एड शीरन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के जियो गार्डेन में परफॉर्म करेंगे. इस कंसर्ट के टिकटों की पूरी बिक्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट में शीरन के करीब 10 हजार फैंस उन्हें सुनने के लिए पहुंचेंगे.
मुंबई: जस्टिन बीबर के बाद अब एक और इंटरनेशनल सिंगर मुंबई में धमाल मचाने को तैयार है. ये कोई और नहीं बल्कि ‘शेप ऑफ यू’ फेम एड शीरन हैं जो कल रात ही मुंबई पहुंचे हैं. कल एयरपोर्ट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो हुडी पहने हुए दिखे और सिर पर कैप लगाने की वजह से उनकी साफ तस्वीरें नहीं क्लिक की जा सकीं.
बता दें कि 26 साल के एड शीरन अपने नए एलबम ‘डिवाइड’ के प्रचार के मुंबई में ये कंसर्ट करने वाले हैं. एड शीरन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के जियो गार्डेन में परफॉर्म करेंगे. इस कंसर्ट के टिकटों की पूरी बिक्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट में शीरन के करीब 10 हजार फैंस उन्हें सुनने के लिए पहुंचेंगे.
एड शीरन की ये दूसरी भारत यात्रा है. इससे पहले 2015 में भी शीरन अपना एक कंसर्ट यहां पर कर चुके हैं. इस बार शीरन अपने कंसर्ट से दो दिन पहले यहां पहुंचे हैं ताकि वो मुंबई में घूम सकें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शीरन के साथ करीब 45 लोग हैं, जिनके लिए 20 लग्जरी कार की व्यवस्था की गई है और साथ ही साउथ मुंबई के एक होटल में करीब 60 कमरे बुक किए गए हैं.
अगर आप भी एड शीरन के फैन हैं और टिकट नहीं बुक कर पाए हैं तो ऑनलाइन भी उनसे जुड़े सभी अपडेट्स पा सकते हैं. मुंबई में इस कंसर्ट को Book My Show ऑर्गनाइज करा रहा है आप उनके ट्विटर हैंडल से हर तरह की जानकारी पा सकते हैं.
We bring to you the best of Ed #JustPressPlay for @edsheeran's biggest hits! https://t.co/zJTeryqsvf pic.twitter.com/HM16UVzlZU — BookMyShow (@bookmyshow) November 17, 2017इस कंसर्ट में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के पहुंचने की भी संभावनाए हैं. बता दें कि ‘शेप ऑफ यू’, 'थिंकिंग आउट लाउड' और 'फोटोग्राफ' जैसे एड शीरन के गाने काफी समय से धूम मचा रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion