Who Is Ed Shreeran : सोशल मीडया पर इन दिनों एड शीरन का नाम छाया हुआ है. हर जगह एड शीरन से जुड़ी खबरें समने आ रही हैं. पिछले दिनों शाहरुख खान के साथ उनका डांस वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एड, शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करते हुए दिख रहे थे. इसके साथ ही एड का एक स्कूल वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. वैसे तो एड शीरन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके लिए है. 


कौन हैं एड शीरन 
एड शीरन एक फेमस हॉलीवुड सिंगर हैं. 'शेप ऑफ यू', 'परफेक्ट', 'आई डोन्ट केयर', 'थिंकिंग आउट लाउड' जैसे चार्टबस्टर्स गानों को सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं. सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में द अ टीम और लीगो हाउस के साथ की थी. जो कि इंस्टेंट हिट्स साबित हुए थे. सिंगर के पास कुल 7 स्टूडियो एल्बम हैं जो कि मैथमेटिक्स सीरीज पर बेस्ड हैं. इसमें साल 2011 में  '+' आया था. जिसके बाद से सिंगर 'x', '÷', 'नंबर 6 कोलेबोरेशन प्रोजेक्ट' , '=', '-' के साथ 'ऑटम वेरिएशन्स' रिलीज कर चुके हैं. एड को चार बार ग्रामी अवॉर्ड भी मिल चुका है. 






भारत में कॉन्सर्ट


एड शीरन भारतीय सिंगर अरमान मलिक के साथ भी काम कर चुके हैं. इन दोनों ने साल 2022 में 2 स्टेप गाना साथ में गाया था. बता दें  सिंगर  एड '+ - = ÷ x' टूर के चलते भारत आए हैं. 16 मार्च को एड मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म करेंगे. कॉन्सर्ट से पहले अमेरिकन सिंगर एड ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ-साथ आयुष्मान खुराना और अरमान मलिक से भी मुलाकात की है. बता दें ये पहली बार नही है जब एड भारत आए हैं. ये भारत में सिंगर की दूसरी यात्रा है. इस बार वो दूसरी बार भारत में परफॉर्म करने वाले हैं. इससे पहले साल  2017 में एड न भारत में कॉन्सर्ट किया था.


ये भी पढ़ें: Kiara Advani Reviews Yodha Movie: योद्धा फिल्म देख कर कियारा आडवाणी ने दिया रिएक्शन, बताया कैसी है फिल्म