Watch: एड शीरन की सिंगिंग में खोए Shah Rukh Khan, सामने आया किंग खान के घर मन्नत से अनदेखा वीडियो
Ed Sheeran-Shah Rukh Khan Video: एड शीरन शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत पहुंचे थे. किंग खान के घर में सिंगर ने एक परफॉर्मेंस भी दी. इसका एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
![Watch: एड शीरन की सिंगिंग में खोए Shah Rukh Khan, सामने आया किंग खान के घर मन्नत से अनदेखा वीडियो Ed Sheeran Visited Shah Rukh Khan House Mannat Sing live Song Watch Unseen Video Watch: एड शीरन की सिंगिंग में खोए Shah Rukh Khan, सामने आया किंग खान के घर मन्नत से अनदेखा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/eab161c87e882bfdb528c67809296b131710662834367895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ed Sheeran-Shah Rukh Khan Video : हॉलीवुड से पॉपुलर सिंगर एड शीरन अपने होली टूर के लिए इंडिया आए थे. इस दौरान एड शीरन ने दिलजीत दोसांझ संग मुंबई में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. इसके अलावा एड शीरन के लिए कई वेलकम पार्टीज भी रखी गई थीं. एड शीरन ने बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से मुलाकात भी की. इसमें से बॉलीवुड के किंग खान भी शामिल हैं.
एड शीरन की आवाज में खोए शाहरुख खान
एड शीरन शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत पहुंचे थे. किंग खान के घर में सिंगर ने एक परफॉर्मेंस भी दी. इसका एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एड शीरन गिटार बजाते हुए अपना इंग्लिश गाना गा रहे हैं. वहीं सिंगर के साइड में शाहरुख बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां शीरन अपने गानें में मस्त हैं तो वहीं किंग खान उनकी आवाज में खोए नजर आ रहे हैं. इस दौरान किंग खान काफी फंकी लुक में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
गौरी खान ने एड शीरन संग दिया पोज
इसके अलावा गौरी खान ने भी पहले अपने रेस्ट्रो में एड शीरन के लिए पार्टी होस्ट की थी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं गौरी ने एड को अपने घर भी इनवाइट किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें किंग खान की वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में एड शीरन संग गौरी पोज देती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ब्लू सूट में स्टाइलिश लगीं गौरी खान
लुक की बात करें तो इस दौरान गौरी खान ब्लू पैंट सूट के साथ क्रॉप टॉप में नजर आईं. इस लुक में गौरी काफी स्टाइलिश लग रही थीं. गौरी के साथ एक तस्वीर में फराह खान भी नजर आ रही हैं. फराह शाहरुख की काफी अच्छी दोस्त हैं.
बता दें कि एड शीरन अपना टूर खत्म कर के 17 मार्च को अपने देश लंदन वापस लौट गए हैं. सिंगर को इंडिया में काफी मजा आया और उन्होंने फिर से इंडिया आने की इच्छा जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 'जन न्याय पदयात्रा' में शामिल हुईं Swara Bhaskar, विपक्ष को लेकर बोलीं- 'नफरत फैलाई जा रही है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)