नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है. शाहरुख को ये समन उनकी क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ से जुड़े एक मामले में फेमा कानून के उलंघन को लेकर जारी किया गया है. इस मामले में शाहरुख को 23 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है.


ये मामला ‘नाईट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के शेयरों को मॉरीशस की एक फर्म को मौजूदा रेट से भी कम दाम में शेयर बेचने का है. कम कीमत में शेयर बेचने से 73.6 करोड़ रुपए के घाटे की बात भी सामने आई थी.


बता दें कि शाहरुख खान को इस मामले में ईडी पहले दो बार नोटिस जारी कर चुकी है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था. शाहरुख कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक हैं. उनके अलावा जूही चावला, गौरी खान और जूही के पति जय मेहता भी नाईट राइडर्स टीम में हिस्सेदार हैं.


आपको बता दें कि शाहरुख का बयान पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है अब ईडी के अधिकारियों को ये तय करना है कि उनके खिलाफ कितना जुर्माना लगेगा.