रिया के पिता के फ्लैट के पते पर था कंपनी का पता, क्या सुशांत की कमाई से खरीदा गया था ये फ्लैट?
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी के बाद अब ईडी उनके मनी ट्रेल की जांच कर रही है. सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपए के गायब करने का आरोप लगाया है. अब ईडी इस मामले की जांच में जुटी है.
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी के बाद अब ईडी उनके मनी ट्रेल की जांच कर रही है. सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपए के गायब करने का आरोप लगाया है. अब ईडी इस मामले की जांच में जुटी है. ईडी उन दो कंपनियों की जांच कर रही है जिनमें रिया और उनका भाई सुशांत के साथ डायरेक्टर थे.
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की 2 कंपनियों का पता नवी मुंबई के उलवे ने स्थित एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में दिखाया गया है. सवाल उठता है कि क्या इस फ्लैट का सुशांत की कमाई से कनेक्शन है ? एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की और इस नवी मुम्बई के फ्लैट की जन्मकुंडली निकाली हैं .
नवी मुम्बई के उल्वे इलाके में फ्लैट, इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम है और यह फ्लैट इंद्रजीत चक्रवर्ती ने सुशांत, शोविक और रिया की कंपनी के बनने के 8 साल पहले खरीदा था . इंद्रजीत चक्रवर्ती के इस फ्लैट को रिया, सुशांत और शोविक की 2 कंपनी का दफ्तर दिखाया गया है.
उल्वे में इस फ्लैट को इंद्रजीत चक्रवर्ती ने साल 2011 में ₹53 लाख रुपए में खरीदा था. सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी जिन्हें 2019 और 2020 में रजिस्टर कराया गया उन कंपनियों का दफ्तर या फ्लैट दिखाया गया है . यह अपार्टमेंट 757 स्क्वायर फुट का है और यह इमारत के ए विंग की पांचवी मंजिल पर है . इस फ्लैट को खरीदने के लिए ₹लाख का टाइम ड्यूटी रजिस्ट्रेशन भी अदा किया गया है .
जिन 2 कंपनियों के पते फ्लैट पर रजिस्टर्ड है उसमें VIVIDRAGE RHEALITYX PRIVATE LIMITED इस कंपनी में सुशांत रिया और शोविक डायरेक्टर हैं. वही दूसरी कंपनी FRONT INDIA FOR WORLD FOUNDATION , इस कंपनी में सुशांत और शोविक डायरेक्टर है. इन दस्तावेजों से साफ होता है कि यह फ्लैट सुशांत या रिया चक्रवर्ती के पैसों से नहीं खरीदा गया है .