Amitabh Bachchan Education: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) पर पूरे पांच दशकों से राज कर रहे हैं. उनका जन्म 11 अक्तूबर 1942 को हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के घर हुआ. सदी के इस महानायक ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindusati) से की. 1973 में आई फिल्म जंजीर (Zanzeer) से अमिताभ के करियर को एक नई दिशा मिली. अमिताभ जैसे अभिनय में कमाल करते हैं ठीक उसी तरह वो पढ़ाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. आईए जानते हैं अमिताभ की एजुकेशन के बारे में.
अमिताभ बच्चन की स्कूलिंग
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई 7 क्लाइव रोड स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से की. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन उन दिनों स्कूल में अपने दोस्तों के साथ खूब कंचे खेला करते थे. इसके बाद उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से भी एजुकेशन हासिल की और यहीं उनकी दोस्ती भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से हुई थी. इसी स्कूल में अमिताभ थिएटर ग्रुप में भी भाग लिया करते थे.
हायर एजुकेशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए वे चंडीगढ के गवरमेंट कॉलेज गए, लेकिन वहां उनका दिल नहीं लगा. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई पहुंच गए.
अमिताभ का फिल्मी सफर
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर हिंदी सिने जगत के एंग्री यंग मैन बन गए. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में आनंद (Anand), कालिया (Kaalia), शोले (Sholay), डॉन (Don), शराबी (Sharaabi), ब्लैक (Black), मोहब्बतें (Mohabbatein), कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) और बागबान (Baghban) जैसी हिट फिल्में की. बहुत जल्द अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) में जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी.
Sanjay Leela Net Worth: संजय लीला भंसाली के पास है अरबों की दौलत, नेटवर्थ जानकर लगेगा शॉक
जब Aamir Khan के पास स्कूल फीस जमा करने के भी नहीं थे पैसे, बेघर होते-होते बचे थे एक्टर