मुंबई से स्कूलिंग और न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन, जानें सैफ की बेटी Sara Ali Khan ने कहां तक की है पढ़ाई
Sara Ali Khan Education: सारा अली खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
![मुंबई से स्कूलिंग और न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन, जानें सैफ की बेटी Sara Ali Khan ने कहां तक की है पढ़ाई Education Qualification Of Saif Ali khan daughter and actress Sara Ali Khan मुंबई से स्कूलिंग और न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन, जानें सैफ की बेटी Sara Ali Khan ने कहां तक की है पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/6d632abdcd11d25ace7cc2ed521086191658072532_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Education Qualification Of Sara Ali Khan: मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) पटौदी की पोती और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है. अपनी खूबसूरती से सारा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
सारा अली खान ने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. उनके अभिनय को भी फैंस का खूब प्यार मिलता है. इस बात का अंदाजा उनके द्वारा अदा किये गए किरदारों से लगाया जा सकता है. फिल्म केदारनाथ में अदा किया गया मुक्कू का रोल, फिल्म सिंबा(Simba) में निभाया गया शगुन साठे का रोल, फिल्म लव आजकल(Love Aaj Kal) मे अदा किया गया जो का किरदार हो या फिर फिल्म अतरंगी रे(Atrangi Re) में निभाया गया रिंकू का रोल हो. हर किरदार में सारा ने जान फूंक दी और अपने अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बना लिया.
सारा अली खान फिल्मों में तो हिट है हीं इसके साथ ही उनकी एक और बहुत बड़ी खूबी ये है कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एजुकेटेड कलाकारों में से एक हैं. सारा अली खान की स्कूलिंग पहले मुंबई (Mumbai) के बेसंट मान्टेस्री स्कूल (Besant Montessori School) से हुई और इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरा की.
अपनी हायर एजुकेशन के लिए सारा अली खान ने न्यूयार्क (New York) की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया(University of Columbia) को चुना और यहां से इतिहास (History) एवं राजनीतिक विज्ञान (Political Science) में ग्रेजुएशन पूरा किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही सारा ने बॉलीवुड (Bollywood) का रुख किया.
नवाबों के शहर लखनऊ की हैं Urfi Javed, एक्ट्रेस बनने से पहले कर चुकीं हैं ऐसा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)