Bollywwod Stars Eid Wishes: चांद के दीदार होने पर सेलिब्रिटीज ने फैंस को किया विश, सलमान से लेकर जूनियर एनटीआर ने इस अंदाज में दी बधाई
Bollywwod Stars Eid Wishes: बॉलीवुड स्टार्स इस ईद को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सेलिब्रिटीज फैंस को विश करना नहीं भूले और उन्होंने सभी को ट्वीट कर बधाईयां दीं.
![Bollywwod Stars Eid Wishes: चांद के दीदार होने पर सेलिब्रिटीज ने फैंस को किया विश, सलमान से लेकर जूनियर एनटीआर ने इस अंदाज में दी बधाई eid 2023 wishes salman khan to jr ntr and aamir khan bollywood Celebrities wished fans Bollywwod Stars Eid Wishes: चांद के दीदार होने पर सेलिब्रिटीज ने फैंस को किया विश, सलमान से लेकर जूनियर एनटीआर ने इस अंदाज में दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/594ff9a008a3db702958ca5d6564d9191682139530595587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywwod Stars Eid Wishes: आज पूरी दुनिया ईद सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड सितारे भी अपने खास अंदाज में ईद मना रहे हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स ने फैंस को भी ईद की शुभकामनाएं दी हैं. इसमें महेश बाबू से लेकर सलमान खान तक का नाम शामिल है. तो चलिए आज जानते हैं किन बॉलीवुड स्टार्स ने ईद मनाते हुए अपने फैंस को नहीं भूले और खास अंदाज में बधाईयां दी हैं.
सलमान खान
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को खासा सराहा जा रहा है. अब सलमान खान ने चांद के दीदार होते ही अपने फैंस को एक खास पिक्चर के साथ ईद की मुबारक की. इस पिक्चर में सलमान के साथ आमिर खान नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स ने शुक्रवार की रात साथ में ईद सेलिब्रेट की और साथ में ईद के खास मौके पर एक पिक्चर भी क्लिक करवाई है.
Chand Mubarak 🌙 pic.twitter.com/bb9RIJEJkf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 21, 2023
महेश बाबू ने फैंस को किया विश
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. शनिवार को महेश बाबू ने ट्विटर पर उनके फैंस को खास अंदाज में विश किया.
Wishing you all a happy and blessed Eid al-Fitr! #EidMubarak 🌙
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) April 22, 2023
जूनियर एनटीआर ने दी शुभकामनाएं
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी अपने फैंस को ईद की बधाईयां दी हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट के जरिए फैंस को ईद विश करते हुए प्यार और अच्छी हेल्थ की कामना की.
Eid Mubarak!
— Jr NTR (@tarak9999) April 22, 2023
May this pious occasion bring you and your loved ones health, happiness and hope.
22 अप्रैल को मनाई जा रही ईद
बता दें कि इस बार 22 अप्रैल को ईद सेलिब्रट की जा रही है. शिया चांद कमेटी ने इसका एलान किया था. ईद का चांद शुक्रवार को देखा गया था. वहीं रमजान के आखिरी महीने में इस खास त्योहार को मनाया जाता है. जिसे आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति बहुत धूमधाम से मनाता है.
यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने Blue Tick के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे सेलेब्स पर कसा तंज! ट्वीट कर कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)