Box Office Clash: इस ईद 4 बड़े स्टार और 3 बड़ी फिल्में, करोड़ों का दांव, कौन मारेगा मैदान? होने वाला है साउथ vs नॉर्थ
Box Office Clash: आखिर क्या वजह है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे दो बड़े स्टार्स एक ही दिन आमने-सामने उतर रहे हैं. ईद का मौका इतना खास क्यों लगता है फिल्म मेकर्स और स्टार्स को?
Box Office Clash: इस बार ईद 9 अप्रैल को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन साउथ की एक बड़ी फिल्म और बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में थिएटर्स में एक-दूसरे से टकराने वाली हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', अजय देवगन की 'मैदान' तो ईद के मौके पर रिलीज हो ही रही हैं. साथ ही, पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आडु जीवितम (The Goat Life)' भी रिलीज हो रही है.
'आडु जीवितम (The Goat Life)' की बात करें तो इस फिल्म को बनने में 14 साल का समय लगा है. इसलिए, इस फिल्म से कुछ ऐतिहासिक करने की उम्मीद रखी जा रही है. तो ऐसे में इन 4 बड़ी फिल्मों के एक ही साथ पर्दे पर रहने से घमासान होने वाला है. बता दें कि जूनियर एनटीआर की 'देवारा' भी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं वजहों से उसे पोस्टपोन कर दिया गया है.
View this post on Instagram
ईद पर ही क्यों रिलीज की जा रही हैं ये फिल्में?
किसी फिल्म के चलने की क्या वजहें होती हैं? पहली वजह जो है वो लाजमी है कि फिल्म कैसी है. दूसरी फिल्म की स्टारकास्ट क्या है और तीसरी वजह है कि फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है. यहां पर हमने इसे तीसरी वजह जरूर बताया है, लेकिन असल में ये वजह सबसे बड़ी वजह है. कई फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं उन्होंने भी शुरुआत में इसी तीसरी वजह की वजह से शुरुआत में अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा निकाल लिया है.
अब अगर इंडिया में फिल्मों की रिलीज के खास दिनों की बात करें तो ये दिन हैं- दिवाली, ईद, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस. साउथ इंडस्ट्री में पोंगल भी एक खास दौर होता है जब वहां की बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाता है. यही वजह है कि इन 3 बड़ी फिल्मों के मेकर्स ईद के मौके पर रिलीज कर रहे हैं.
फिल्म मेकर्स इतिहास को ध्यान में रखकर भुनाना चाह रहे हैं ये खास दिन
ईद के मौके पर फिल्मों के हिट होने के चांस बढ़ जाते हैं
ईद के दिन रिलीज फिल्मों का इतिहास देखें तो इनमें सबसे बड़ा एक जो नाम सबसे पहले उभर के आता है वो है सलमान खान. सलमान खान के सुपरस्टारडम की दूसरी पारी ही ईद से शुरू हुई थी, जब उनकी 'वॉन्टेड' साल 2009 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का वॉन्टेड एक्टर बना दिया था. इसके बाद उनकी आगे आने वाले सालों में बॉडीगार्ड, दबंग, एक था टाइगर, किक, सुल्तान और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में भी ईद के मौके पर ही रिलीज हुई थीं. और ये वो फिल्में हैं जो ब्लॉकबस्टर रही थीं. इसी तरह शाहरुख की कभी खुशी कभी गम, चेन्नई एक्सप्रेस, डॉन जैसी फिल्में भी ईद के मौके पर रिलीज होकर तहलका मचा चुकी हैं. अक्षय कुमार की हिट फिल्म भूल भुलैया भी साल 2007 में ईद के मौके पर ही रिलीज हुई थी. ये सारी फिल्में हिट रही हैं.
हिट नहीं भी हुई फिल्म तो भी बजट का बड़ा हिस्सा निकाल लेती हैं फिल्म
इस खास मौके पर रिलीज फिल्मों को भी कई बार दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं. लेकिन मेकर्स को ये बात भी पता है कि फिल्में अगर फ्लॉप भी होती हैं, तो भी इस मौके पर रिलीज होने की वजह से वो शुरुआती दिनों में ठीकठाक कमाई कर ही लेती हैं. उदाहरण के तौर पर सलमान की किसी का भाई किसी की जान, भारत, ट्यूबलाइट और रेस 3 जैसी फिल्मों को इस लिस्ट में रख सकते हैं. जिनका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले उन्हें सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल करने लायक न रहा हो, फिर भी इन फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन या तो 40 करोड़ के आसपास रहा है या इससे भी ऊपर. यही वजह है कि इस साल ये मौका कोई गंवाना नहीं चाहता.
अक्षय कुमार, अजय देवगन और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच घमासान
ये तीनों नाम बड़े हैं. तीनों की अपनी पहचान है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किसकी फिल्म क्या कमाल करती है. जहां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे दो एक्शन हीरो एक ही फिल्म में आकर एक्शन का तगड़ा डोज देने वाले हैं. वहीं अजय देवगन की मैदान मच अवेटेट फिल्म है. ये फिल्म बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है जो इंडिया के इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा पर आधारित है.
बिल्कुल वैसे ही पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म 'आडु जीवितम (The Goat Life)' भी काफी खास है, क्योंकि इस फिल्म को बनाने में ही 14 साल का समय लग चुका है. ये फिल्म सर्वाइवल पर बेस्ड है. फिल्म बेन्यामिन के 2008 के मलयालम उपन्यास आडु जीवितम पर आधारित है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक मजदूर की भूमिका में है जो सऊदी अरब में गुलामों की तरह चरवाह का काम करते हैं. फिल्म को लेकर काफी हाइप है, इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि ये फिल्म अक्षय और अजय देवगन की फिल्मों पर भारी पड़ जाए.
हालांकि, ऐसा कई बार देखा गया है कि कई फिल्में एक साथ रिलीज होने के बावजूद भी अपने-अपने दर्शक वर्गों को संतुष्ट करने में कामयाब रही हैं. हाल में ही रिलीज गदर 2 और ओह माय गॉड से लेकर 2012 की जब तक है जान और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में भी एक दिन रिलीज हुई थीं और इन्होंने अच्छा कलेक्शन भी किया था.
और पढ़ें: मेल सेंट्रिक फिल्मों में काम पर बोलीं दीपिका पादुकोण- 'हमें फेमिनिज्स की परिभाषा बदलनी होगी'