Ejaz Khan on Aryan Khan: एक्टर एजाज खान हाल ने ऑर्थर रोड जेल की पुरानी बातें शेयर की. एजाज खान जब जेल में थे उसी दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी जेल में रखा गया था. एजाज ने बताया कि जेल के अंदर उन्होंने आर्यन की बहुत हेल्प की.
'शाहरुख के बेटे को मैंने सिगरेट दी'
हिंदी रश से बातचीत में आर्यन खान को लेकर एजाज ने कहा, 'आर्यन खान भी जेल में था. शाहरुख खान के बेटे को मैंने पानी और सिगरेट दिया. जेल में आदमी यही किसी को दे सकता है और क्या देगा. बड़े गुंडों और माफियाओं से बचा सकता है. वरना उधर पैसा देना पड़ेगा. उधर खतरा था. आर्यन खान को कॉमन बैरक में रखा गया था. 3500 क्रिमिनल है किस किससे बचोगे. आर्यन खान एक नंबर में था. मैं और राज कुंद्रा 6 नंबर में थे.'
क्या जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान से मुलाकात हुई? इस सवाल पर एजाजने कहा, 'कोई मीटिंग नहीं हुई. ये ऐसा ही है कि नेकी कर दरिया में डाल. आपने पूछा तो मैंने बता दिया. जो मर्द आदमी होगा, खानदानी होगा तो वो तुम्हें भूल ही नहीं सकता.'
राज कुंद्रा की भी की थी मदद
इसी इंटरव्यू में एजाज ने राज कुंद्रा को लेकर भी कई तरह की बातें कहीं. एजाज ने कहा कि जेल के अंदर उन्होंने राज कुंद्रा की बहुत हेल्प की लेकिन बाहर आकर राज कुंद्रा उसे भूल गए.
एजाज ने कहा, 'राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एजाज खान ने बहुत हेल्प की, लेकिन इससे क्या होता है. तुमने जेल में हुए अपने जुल्म पर पिक्चर बनाई और उसमें मेरा ही रोल काट दिया. मेरा रोल तो रखता कि किस हिसाब से मैंने तेरे लिए दुश्मनी ली. सबके खिलाफ जाकर तेरी हेल्प की.'
राज कुंद्रा को लेकर एजाज ने आगे कहा, 'जेल में मैंने उसे पानी बिस्किट, ब्रेड, बटर सब दिया. उसकी कोई कीमत नहीं है. बाहर आकर कोई पांच करोड़ भी दे ना तो कम है, इसने तो पांच रुपये भी नहीं दिए. इसने मेरे साथ जो दिन गुजारे ना दो महीने, वो अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी के साथ भी नहीं किया होगा. 24 घंटे साथ रहना पड़ता है. दुख होता है. वहां एक ब्रेड की कीमत मिलियन डॉलर. वहां पर शेर और बकरी एक साथ पानी पीते हैं. आज उसकी बड़ी बड़ी पार्टियां होती हैं मुझे कभी नहीं बुलाता है. ये उन्हें बुलाता है जो इसे बाहर बदनाम कर रहे थे.'
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर Yuzvendra Chahal तलाक के बाद Dhanashree Verma देंगे इतने करोड़, कोर्ट से एलिमनी की डिटेल्स आईं सामने