नई दिल्ली: साल 1946 की लव स्टोरी और 2018 की लव स्टोरी को अगर हम देखेंगे तो बहुत ज्यादा अंतर नजर आएगा. अब दोनों अलग-अलग समय की लव स्टोरी के बारे में आप देखें सोनम कपूर अहूजा और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म में. फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

टीजर की शुरुआत होती है अनिल कपूर के ओरिजनल एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के गाने से.. इस गाने में ओरिजनल विजुअल्स का ही इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद बात होती है कम्पेरिजन की, कि मोटे तौर पर 1946 और 2018 की लव स्टोरी में क्या डिफरेंस है.. और मुख्यतौर पर जो बात सामने आती है वो है स्यापा (ड्रामा). फिल्म के टीजर में बताया गया है कि आज कल की लव स्टोरी में ड्रामा ज्यादा होता है.










फिल्म के कुछ सीन्स जहां आपको सोनम कपूर की रियल शादी में पिता अनिल कपूर के डांस की याद दिलाती है, तो वहीं कुछ सीन्स में सरसों के खेत नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में सोनम कपूर आहूजा और राजकुमार राव की एक बेहद खूबसूरत लवस्टोरी दिखाई गई है. इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और जूही चावला भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा धार ने किया है. फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी मिलकर कर रहे हैं.