Box Office: पहले वीकेंड में ही पिट गई सोनम कपूर की ‘एक लड़की को देखा तो...’, कमाई जान हैरत में हैं फैंस
इस फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव के अलावा अनिल कपूर और जूही चावला जैसे बेहतरीन सितारे भी नज़र आए हैं. ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का निर्देशन शेली चोपड़ा धर ने किया है.
मुंबई: सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ अपने पहले वीकेंड पर साढ़े 13 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है. बड़ी स्टारकास्ट और समीक्षकों की तारीफों के बावजूद फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसना पड़ा रहा है. रविवार को फिल्म की कमाई पहले दो दिनों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हुई, लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि ये कमाई उम्मीदों के मुताबिक नहीं है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने वीकेंड के आखिरी दिन यानि रविवार को 5.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ और शनिवार को 4.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga finds limited patronage... Plexes of select metros witnessed growth over the weekend, but the overall total is low... Weekdays crucial... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr, Sun 5.58 cr. Total: ₹ 13.53 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
इस फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव के अलावा अनिल कपूर और जूही चावला जैसे बेहतरीन सितारे भी नज़र आए हैं. ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का निर्देशन शेली चोपड़ा धर ने किया है. विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूज़ किया है. फिल्म भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.
गौरतलब है कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’और विकी कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन फिल्मों की वजह से सोनम की ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की कमाई पर असर पड़ता नज़र आ रहा है.
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म में LGBT समुदाय के लोगों के मसले को दिखाने और उनका पक्ष दर्शकों के समक्ष रखने की कोशिश की गई है. एबीपी न्यूज़ ने इसे 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''फिल्म एक बेहद बोल्ड और संवेदनशील मुद्दे पर बनी है. ऐसे मसले को उठाना और उसे शालीनता से परदे पर दिखाना एक चैलेंज है. फिल्ममेकर्स ने अपने इस काम को बेहद अच्छे तरीके से निभाया है.'' यहां देखें फिल्म का ये हिट गाना... इसमें सोनम कपूर मेन लीड में हैं और उनके साथ राजकुमार राव हैं. इसके अलावा अनिल कपूर और जूही चावला भी करीब 18 साल बाद एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आए हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...