Box Office: कल सिनेमाघरों में रिलीज हई फिल्म एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है. इस फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है.

मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म को देखने शहरों में लोग शाम के शो में पहुंचे. इस फिल्म के लिए वीकेंड अहम है.




ये फिल्म 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म में LGBT समुदाय के लोगों के मसले को दिखाने और उनका पक्ष दर्शकों के समक्ष रखने की कोशिश की गई है. एबीपी न्यूज़ ने इसे 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''फिल्म एक बेहद बोल्ड और संवेंदनशील मुद्दे पर बनी है. ऐसे मसले को उठाना और उसे शालीनता से पर्दे पर दिखाना एक चैलेंज है. फिल्ममेकर्स ने अपने इस काम को बेहद अच्छे तरीके से निभाया है.''

इसमें सोनम कपूर मेन लीड में हैं और उनके साथ राजकुमार राव हैं. इसके अलावा अनिल कपूर और जूही चावला भी करीब 18 साल बाद एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आए हैं.