VIDEO: छिपी हुई मुहब्बत की कश्मकश को दिखाता है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का टाइटल सॉन्ग
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Title Song: इस गाने को दर्शन रावल और रोचक कोहली ने अपनी आवाज़ से और भी खूबसूरत बना दिया है. गाने के लिरिक्स गुरप्रीत सैनी की कलम से निकले हैं.
मुंबई: ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया है. गाना बेहद रोमांटिक अंदाज़ में फिल्माया गया है. 2019 की शुरूआत में ही रिलीज़ किया गया राजकुमार राव और सोनम कपूर पर फिल्माया ये गाना निश्चित तौर पर लोगों की जुबान पर चढ़ने वाला है.
गाने में राजकुमार राव की मासूमियत और सोनम के लिए उनके दिल में छुपा प्यार आपके होठों पर मुस्कान ला देगा. जबकि कन्फ्यूज़ सी सोनम कपूर भी गाने में बेहद खूबसूरत लगी हैं. गाने में जूही चावला और अनिल कपूर की भी झलक दिखाई गई है.
इस गाने को दर्शन रावल और रोचक कोहली ने अपनी आवाज़ से और भी खूबसूरत बना दिया है. गाने के लिरिक्स गुरप्रीत सैनी की कलम से निकले हैं. ये गाना ओरिजनली फिल्म ‘1942, अ लव स्टोरी’ में इस्तेमाल किया गया था. ओरिजनल गाने को कुमार सानू ने गाया था जबकि जावेद अख्तर ने इसके लिरिक्स लिखे थे और संगीत दिग्गज आर डी बर्मन ने दिया था.
यहां देखें गाना...
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया है. 1 फरवरी को रिलीज़ हो रहे इस फिल्म में पहली दफा अनिल कपूर और सोनम कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में जूही चावला भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शेली चोपड़ा धर ने किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...