'बाहुबली 2' की कमाई पर बोले डायरेक्टर अनिल शर्मा- 'गदर' की तुलना में 1500 करोड़ कुछ भी नहीं...
नई दिल्ली: जहां एक तरफ प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में अपना धमाल मचाया हुआ है वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म की सफलता में कुछ नया नहीं दिख रहा है. फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के निर्देशक अनिल शर्मा ने कल कहा कि फिल्म 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' ने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है.
बेटे उत्कर्ष की पहली फिल्म 'जीनियस' के मुहूर्त समारोह में उपस्थित हुए शर्मा ने संवाददाताओं से यह बात कही. इस दौरान जब उनसे 'बाहुबली 2' की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में जबाव देते हुए अपनी बात रखी. डायरेक्टर का मानना है कि 'बाहुबली 2' सफलता उस क्रम का हिस्सा है जिसे सनी देओल अभिनीत 'गदर: एक प्रेम कथा' ने शुरू किया था.
शर्मा ने फिल्म की सफलता को गणित के माध्यम से समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'यह समय-समय की बात है. 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी और 265 करोड़ का बिजनेस किया था जो आज के 5000 करोड़ के बराबर है.'
फिल्म के निर्देशक ने कहा, 'गदर ने जब 265 करोड़ का बिजनेस किया था तब टिकट की कीमत 25 रुपये का हुआ करता था. इस लिहाज से अगर तुलना की जाए तो 'गदर' के 265 करोड़ आज के 5000 करोड़ के बराबर है और 'बाहुबली' ने तो अभी तक सिर्फ 1500 करोड़ की ही कमाई की है. उन्होंने कहा कि 'जब कोई अच्छी फिल्म आती है तो रिकॉर्ड टूटता है. जहां तक बाहुबली का सवाल है तो इसने अभी तक कोई भी रिकॉर्ड सेट नहीं किया है.'
आपको बता दें कि गदर अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी जिसमें सनी देओल के अपोजिट अमीषा पटले थीं. सिर्फ फिल्म ही नहीं इसके गाने भी उस समय सुपरहिट थे.
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के अलावा अनिल शर्मा ने 'अपने' (2007) और 'वीर' (2010) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
The HINDI version of #BaahubaliTheConclusion marches past the 450 crore mark! The worldwide MANIA continues!!!! #Baahubali1500cr pic.twitter.com/NchHHvxFcA
— Karan Johar (@karanjohar) May 19, 2017
यहां आपको बता दें कि 'बाहुबली 2' वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये फिल्म अब भी लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही करीब 478 करोड़ की कमाई कर ली है जितना आज तक किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म भी नहीं कमा पाई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.