'एक था टाइगर' से लेकर '3 इडियट्स' तक, इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शाहरुख खान ने ठुकराया
शाहरुख खान अपनी फिल्में बहुत सोच समझकर चुनते हैं. और ऐसा अब नहीं हो रहा है, बल्कि पहले भी ऐसा कई बार हुआ है कि शाहरुख ने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. आखिरी बार वो साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आए थे, लेकिन उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख अब फिल्म 'सनकी' में नज़र आएंगे, जिसका निर्देशन साउथ में बिजिल, मर्सल और थेरी जैसी फिल्में बना चुके एटली करेंगे.
ऐसा नहीं है कि शाहरुख को फिल्म 'ज़ीरो' के बाद कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई होगी. फिल्में तो ऑफर हुई होंगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया होगा. शाहरुख के साथ तो हर एक्टर और निर्माता-निर्देशक काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. दरअसल शाहरुख खान अपनी फिल्में बहुत सोच समझकर चुनते हैं. और ऐसा अब नहीं हो रहा है, बल्कि पहले भी ऐसा कई बार हुआ है कि शाहरुख ने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया. इनमें से कुछ तो वो इसलिए नहीं कर पाए कि डेट्स की दिक्कत थी और कुछ को उन्होंने रिजेक्ट भी कर दिया.
आइए हम आपको उन पांच बड़ी और ब्लकबॉस्टर फिल्मों के बार में बताते हैं, जो कि पहले शाहरुख को ही ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने किसी न किसी वजह से इन फिल्मों को करने से ही इनकार कर दिया था.
'लगान' आशुतोष गोवारिकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' पहले आमिर खान को ऑफर हुई, उन्होंने इसमें काम करने से इनकार किया तो निर्देशक शाहरुख के पास गए. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने भी इसे करने से इनकार कर दिया. बाद में आशुतोष एक बार फिर आमिर खान के पास पहुंचे और उन्हें काम करने के लिए मनाने में कामयाब रहे.
'3 इडियट्स' '3 इडियट्स' को हिंदुस्तानी सिनेमा के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में लीड रोल के लिए राजकुमार हिरानी ने पहले शाहरुख खान को अपरोच किया, लेकिन उनके इनकार करने के बाद इसमें आमिर खान की एंट्री हुई. इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की.
'एक था टाइगर' सलमान खान के करियर में 'एक था टाइगर' सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि निर्देशक कबीर खान इसमें पहले शाहरुख को लेना चाहते थे, लेकिन बिज़ी शेड्यूल की वजह से उनको इनकार करना पड़ा और सलमान को ये फिल्म मिली.
'जोधा अकबर' 'जोधा अकबर' के लिए भी आशुतोष गोवारिकर ने पहले शाहरुख को चुना था, लेकिन किंग खान वेकेशन पर जाकर अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते थे और फिल्म की शूटिंग लोकेशन दूर होने की वजह से उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया. बाद में फिल्म ऋतिक रोशन को मिली और बेहद कामयाब भी हुई.
'कहो न प्यार है' ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था, लेकिन अगर शाहरुख राकेश के ऑफर को मना नहीं करते तो शायद ये फिल्म ऋतिक नहीं कर पाते. पहले ये शाहरुख को ऑफर हुई पर उन्होंने किसी वजह से इसमें काम करने से मना कर दिया था. फिल्म ने रिलीज़ होने के बाद शानदार कमाई की थी और कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.