Ek Villian Returns: 'एक विलेन रिटर्न्स ' में Arjun Kapoor का दिखेगा अलग अंदाज, एक्टर बोले- 'फैंस को दिखेगी मेरी...'
Arjun Kapoor:अर्जुन का मानना है कि वो फिल्म दर फिल्म अपने क्राफ्ट को और फाइन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये फर्क नजर आएगा. अर्जुन जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं.
Arjun Kapoor Is Grown Up As An Actor: अर्जुन कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं. अर्जुन का मानना है कि वो फिल्म दर फिल्म अपने क्राफ्ट को और फाइन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये फर्क नजर आएगा. वहीं इसके बाद अर्जुन की फिल्में 'कुट्टी' ,'द लेडी किलर' भी दर्शकों को देखने को मिलेगी. तो ऐसे में अभिनेता का कहना है कि लोग अब उनमें एक नई फिल्मों के साथ विकास देखेंगे. हिंदी सिनेमा में एक दशक के लंबे सफर के साथ, अर्जुन एक अभिनेता के रूप में कैसे विकसित हुए हैं?
आईएएनएस के साथ बातचीत में, अभिनेता ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि मैं सिनेमा का छात्र रहूं. मैंने कई अलग-अलग फिल्मों में काम करके सभी पहलुओं में विकास किया है. 'लेडी किलर' मेरी 18 वीं फिल्म है और अंत में मेरे लिए हर फिल्म एक सीखने का अनुभव है."
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "मैंने कुछ ऐसी फिल्में की होंगी जो शायद मेरा सबसे अच्छा काम नहीं रही हो, लेकिन यह मेरी कोशिश की कमी के कारण नहीं है, लेकिन आज मुझे लगता है कि तीन फिल्में जो आ रही हैं .. 'सरदार का पोता' से लेकर 'संदीप और पिंकी फरार' और 'भूत पुलिस' में आप तीनों भूमिकाओं के साथ न्याय करने और करने की कोशिश की गई विभिन्न भूमिकाओं को देख सकते हैं."
37 वर्षीय स्टार अर्जुन ने आगे कहा, "अब मेरे पास 'एक विलेन रिटर्न्स', 'कुट्टी' और 'द लेडी किलर' हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग मुझमें सुधार और विकास और एक अभिनेता के रूप में मुझमें विकास और मेरे विकल्पों को देखेंगे." 'एक विलेन रिटर्न्स', जिसमें जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया भी हैं, 29 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.
यह भी पढ़ें
Shah Rukh Khan की ये लेटेस्ट तस्वीरे देख उनकी स्माइल पर फिदा हुईं ऋचा चड्ढा, किया ये कमेंट