Ek Villain Returns Twitter Review: लोगों ने Villain को किया पसंद, ट्विटर को बनाया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म
Twitter Review Of Ek Villain Returns : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
![Ek Villain Returns Twitter Review: लोगों ने Villain को किया पसंद, ट्विटर को बनाया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म Ek Villain Returns got people love, Twitter Turn into a film review platform Ek Villain Returns Twitter Review: लोगों ने Villain को किया पसंद, ट्विटर को बनाया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/4332eb440698a4d3d2e90175c91d885b1659089502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ek Villain Returns Twitter Review: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 2014 में आई ‘एक विलेन’ का सीक्वल है, हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह अलग है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म बन चुका है. तो आइए देखते हैं फिल्म प्रेमियों द्वारा शेयर किए गए विचारों को-
फेनिल सेता नाम के एक ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि फिल्म काफी शानदार है, ट्विस्ट अनप्रिडिक्टेबल है और अच्छे नोट पर खत्म हो रही है. अर्जुन कपूर ने अपनी बाकी फिल्मों से अच्छी एक्टिंग की हैं.
#EkVillainReturns Later on, thankfully, the twists are unpredictable and make for a great watch. The film also ends on a rocking note. @arjunk26 looks the most dashing as compared to his recent films and plays to the gallery well https://t.co/nowELwAsx2
— Fenil Seta (@fenil_seta) July 29, 2022
फर्स्ट इंडिया फिल्मी नाम के यूजर लिखते हैं कि फिल्म शानदार है और इसका थ्रिलर भी काफी रोमंचक है. सभी किरदारों ने शानदार काम किया है. लेकिन अर्जुन कपूर सारी लाइमलाइट ले गए.
#EkVillainReturnsReview: A gripping thriller with a stellar performance, all the leads have done a fab job but #ArjunKapoor steals the limelight. Every scene is intriguing here & keeps you hooked to the seat by thinking about what's going to happen next.
— First India filmy (@firstindiafilmy) July 28, 2022
Rating: ⭐⭐⭐ 1/2 pic.twitter.com/NK5ANeby6i
निशित शाह लिखते हैं- फिल्म में अच्छा सांग और ग्लैमर है. मोहित सुरी प्यार और सिरिलय किंलिंग की एक अच्छी कहानी लेकर आए हैं.
#EkVillainReturnsReview
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) July 28, 2022
⭐️⭐️⭐️(3/5)#EkVillainReturns is full of glamour & good music where #MohitSuri narrates a gripping plot that revolves around one sided love, serial killings & of course, the path to achieve it…with his own expertise in this very genre…the sequel does… pic.twitter.com/ylp4cO0C3b
तो वहीं शिवम तलरेजा ने फिल्म को चार ज्ञटार दिया है.
VILLAIN RETURNS, BUT WITH POWER 🔥🔥🔥#EkVillainReturns : WHOLESOME.
— Shivam Talreja (@CinemaPoint1) July 27, 2022
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️#EVR is more than its hype, #MohitSuri drags us from the past, makes us live the present, DEVELOPS a solid entertainer with superior filming & extraordinary MUSIC, #EkVillainReturnsReview pic.twitter.com/Xm6QmwLtzH
गौरतलब है फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन फिल्म की असली परीक्षा सिनेमाघरों में शुरू हो चुकी है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ शुरू कर चुके हैं. दर्शक इस फिल्म को 3 से 5 तक स्टार्स दे रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधु ने हाल ही में ये फिल्म देखी है और उन्होंने इस फिल्म को अगली ब्लॉकबस्टर बताया. वहीं केआरके को यह फिल्म एक कोरियन फिल्म की कॉपी लग रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)