Ek Villain Returns Song: रिलीज हुआ एक विलेन रिटर्न्स का 'ना तेरे बिन', दिशा और जॉन के बीच दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री
Naa Tere Bina Song: जॉन अब्राहम की एक विलेन रिटर्न्स फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ना तेरे बिना रिलीज हो गया है.
Ek Villain Returns Na Tere Bina Song: बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पाटनी की अकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का लेटेस्ट सॉन्ग ना तेरे बिना (Naa Tere Bina) रिलीज हो चुका है. गुरुवार को मेकर्स की ओर से इस गाने की रिलीज डेट की घोषणा हुईं और शुक्रवार को ये गाना दर्शकों के पेश कर दिया गया है. इससे पहले एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) के कई गाने लॉन्च किए जा चुके हैं.
लव सॉन्ग है एक विलेन रिटर्न्स का ये गाना
दरअसल एक विलेन रिटर्न्स का ये लेटेस्ट ना तेरे बिना एक लव सॉन्ग है. इस गाने को सुनने के बाद आपको यकीनन गर्लफ्रेंड की याद आ जाएगी. वहीं ना तेरे बिना गाने में बॉलीवुड एक्टर और दिशा पाटनी के बीच रोमांस भरपूर दिखाया गया है. साथ ही इन दोनों कलाकारों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री भी दिखाई गई है, जोकि काबिल ए तारीफ है. एक विलेन रिटर्न्स के इस लेटेस्ट सॉन्ग को हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी जादुई आवाज दी है. साथ ही तनिष्क बागची ने शानदार म्यूजिक दिया है. सोशल मीडिया पर दिशा और जॉन का ये गाना काफी तेजी से छा रहा है.
एक विलेन रिटर्न्स के ये गाने हो चुके हैं हिट
गौरतलब है कि ना तेरे बिना से पहले एक विलेन रिटर्न्स के कई शानदार गाने पहले ही रिलीज किया जा चुके हैं. जिनमें तेरी गलियां रिटर्न्स, दिल और शामत शामिल हैं. ये गाने इन दिनों लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का यह लेटेस्ट सॉन्ग ना तेरे बिना (Naa Tere Bina) भी लोगों को काफी पसंद आएगा. आलम यह के रिलीज के एक घंटे में ही इस गाने पर 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
Pushpa 3: फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स, जानिए क्या है पूरा माजरा
Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार...