दुनियाभर में इन दिनों कोरोनावायरस का खौफ है. ऐसे में सभी सावधानी बरत रहे हैं साथ ही सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरो को भी जागरुख कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर इस मुद्दे को लेकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और एकता कपूर आपस में भिड़ गईं. कॉमेडियन अदिति मित्तल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से एकता कपूर और ऋचा चड्ढा के बीच ठन गई.
अदिति मित्तल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत में लोग अस्पताल और मेडिकल अथॉरिटीज से दूर भाग रहे हैं जबकि उनमें कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. क्या यही एक आम भारतीय और सरकार के रिश्ते की सच्चाई है ?"
अदिती मित्तल के इस ट्वीट के जवाब में ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "कोई भी इस तरह के व्यवहार पर ध्यान नहीं दे रहा है."
ऋचा चड्ढा के इस विचार से एकता कपूर इत्तेफाक नहीं रखती हैं और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, "मैं सहमत नहीं हूं. यह मौका नहीं है कि हम इस महामारी पर राजनीति करें. जो लोग आम भारतीयों की सहायता कर रहे हैं, वो अपनी जान खतरें में डाल रहे हैं."
एकता कपूर के इस ट्वीट पर ऋचा चढ्ढा ने अपनी आपत्ति जताते हुए जवाब दिया, "यही वजह है कि आम इंसान सरकारी संस्थाओं पर भरोसा नहीं कर पा रहा है और इस मामले में हम सबके साथ ही हैं. हमें समझना चाहिए कि लोग ऐसे समय में भी सरकारी संस्थाओं को तब तक चूज नहीं कर रहे हैं, जब तक कि उनके पास कोई च्वाइस है. यह महामारी हमारे लिए एक मौके के तौर पर है कि हम अपने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्टर पर ध्यान दें."
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड