दिशा पटानी के हाथ लगी बड़ी फिल्म, स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की के किरदार में आएंगी नज़र
बागी और भारत जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली अभिनेत्री दिशा पटानी को एकता कपूर की फिल्म में जल्द ही नज़र आएंगी. ऐसा पहली बार है जब एकता कपूर के प्रोजेक्ट में दिशा काम करने जा रही हैं.
मुंबई: निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. अब राज शांडिल्य की अगली फिल्म में दिशा पटानी नज़र आएंगी. आज ही एकता कपूर ने ऐलान किया है कि वो अपनी अगली फिल्म के लिए दिशा पटानी को साइन चुकी हैं. इसमें दिशा लीड रोल में नजर आएंगी.
उनका कहना है कि आज की पीढ़ी के साथ दिशा का एक खास जुड़ाव है और इस किरदार के लिए वह दिशा के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं.
एकता ने कहा, "नई पीढ़ी के साथ दिशा का एक मजबूत जुड़ाव है और मैं किसी और के बारे में ऐसा नहीं सोच सकती जो मासूमियत के साथ वाइल्डनेस और पागलपन, लेकिन समझदारी को बखूबी से निभा सके. दिशा का अंदाज इसे बखूबी अंजाम दे सकता है."
एकता की इस फिल्म में दिशा एक स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट के साथ दिशा और एकता पहली बार साथ काम करने जा रही हैं.
यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा लिखी जाएगी और आशिमा छिब्बर इसका निर्देशन करेंगी. अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल या शीर्षक निश्चित नहीं हुआ है. फिल्म से संबंधित और अधिक जानकारी का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
एकता अपनी फिल्मों को महिला-केंद्रित का लेबल देना पसंद नहीं करती हैं.
उन्होंने कहा, "अगर हम एक रेग्युलर फिल्म को 'पुरुष केंद्रित' नहीं कहते हैं तो जब किसी फिल्म में कोई महिला मुख्य किरदार में हैं तो उन्हें हम एक ही श्रेणी में क्यों रखते हैं? बल्कि मैं तो यह कहूंगी कि मेरी अगली फिल्म एक कॉमेडी है जिसमें दिशा लीड रोल में है."
SBS 09 October 2019: देखिए HOT NEWS का फुल एपिसोड