Ekta Kapoor Diwali Bash: इस बार बॉलीवुड में दिवाली को लेकर काफी एक्साइंटमेंट देखने को मिल रही हैं. हर दिन यहां खूब धमाकेदार पार्टियां हो रही हैं. इसी कड़ी में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी बीती रात अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की. एकता की इस पार्टी में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे. जिनमें अनन्या पांडे (Ananya Panday) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक का नाम शामिल है. वहीं अब इस पार्टी की कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं....
एकता की दिवाली पार्टी में कार्तिक ने ली सेल्फी
दरअसल इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें कई सितारे एकता के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें एक तस्वीर में कार्तिक आर्यन कुछ दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में मौनी रॉय भी नजर आ रही है. इसके साथ एक तस्वीर में एकता कपूर के साथ करिश्मा तन्ना पोज देती नजर आई हैं.
अनन्या ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
वहीं इसके अलावा इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे में शामिल हुए जिनमें से एक अनन्या पांडे भी थीं. एक्ट्रेस पार्टी के लिए ग्रीन लहंगे में सजधजकर पहुंची थीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसकी कई तस्वीरें अनन्या ने भी हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अनन्या अपने पिता चंकी पांडे और मां के साथ भी पोज दे रही है. तीनों ही इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए हैं.अनन्या की शेयर की गई इन तस्वीरों को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं इसके अलावा पार्टी में शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ पहुंची थीं. दोनों लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं
यह भी पढ़ें-
Adipurush: दिवाली से पहले सामने आया 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर, 'श्रीराम बने Prabhas के चेहरे पर दिखा मनमोहक तेज'