Ekta Kapoor Warrant: मशहूर फिल्म-टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से एकता का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई कि बिहार की एक कोर्ट ने अल्ट बालाजी एप और बालाजी मोशन पिक्चर की मालकिन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस बीच अब एकता कपूर के वकील ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
क्या सच में एकता के खिलाफ जारी हुआ है अरेस्ट वारंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में सैनिक की वर्दी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है. इस सीन को लेकर बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एकता कपूर के खिलाफ पूर्व सैन्यकर्मी और भाजपा नेता शंभू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. इस बीच अब इस मामले को लेकर एकता कपूर के वकील की ओर से बड़ा बयान सामने आया है.
रविवार को एकता के वकील ने बताया कि बीते दिनों में बिहार के बेगूसराय में एक कोर्ट की ओर से एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को लेकर चल रही खबरें गलत हैं. ये सारे लेख सिर्फ शिकायत दर्ज कराने वाले उस शख्स के वकील के जरिए दिए गए बयानों के आधार पर लिखे गए हैं. एकता कपूर और शोभा कपूर को कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं मिला है.
वकील ने क्या दावा किया था?
इस वेब सीरीज की सीन्स को लेकर भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के शंभू कुमार ने बेगूसराय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था. यह मुकदमा राजीव कुमार के न्यायालय से होते हुए विकास कुमार के न्यायालय में अंतरित हुआ और वहां से यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि पिछली तारीख में मजिस्ट्रेट ने तामिला प्रतिवेदन की मांग की थी जो एकता कपूर और शोभा कपूर के ऑफिस में उनके कर्मचारी ने रिसीव किया था. उसमें यह टिप्पणी की गई थी कि स्टूडियो में शोभा कपूर मौजूद नहीं थीं इसलिए उस तामिला प्रतिवेदन को संपुष्ट करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर एकता कपूर की ओर से कहा गया है कि वेब सीरीज से उस सीन्स को बाद में हटा लिया गया है.