वो हिंदू फिल्म मेकर जो रमजान पर रखती हैं रोजा, खुद खुलासा करते हुए 'सोमवती अमावस' का भी किया जिक्र
Ekta Kapoor kept Roza: फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि वो हर साल रमजान में रोजा रखती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आस्था दोनों धर्मों में है.

पिछले कई दिनों से रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इंडस्ट्री के कई सितारों की इफ्तार पार्टी आपने देखी होगी. लेकिन शायद ही सुना हो कि कोई हिंदू फिल्ममेकर रमजान में रोजा रखता हो लेकिन ऐसी एक महिला निर्माता-निर्देशक हैं जिन्होंने खुद इसके बारे में बताया है. एकता कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खुद बताया कि वो रमजान में हर साल रोजा रखती हैं. इसके साथ ही उनकी आस्था हिंदू रीति-रिवाजों में भी काफी देखने को मिलती है.
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर फिल्ममेकर एकता कपूर ने अपने वीडियो के जरिए 'रोजा' रखने वाली बात बताई है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये वायरल भी हो रहा है.
एकता कपूर ने रमजान में रखा 'रोजा'
एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे उन्होंने अपनी कार में बनाया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर साल की तरह एक रोजा हर रमजान के महीने में रखती हूं. पवित्र महीना रमजान खत्म होने वाला है और मैं उन सभी लोगों को विश करती हूं जिन्होंने रोजा रखा. सभी के शांति और प्यार से रहने की दुआ मांगती हूं. आज सोमवती अमावस्या भी है तो ये खाना देने और प्रार्थना करने का दिन है. प्यार सभी को.'
View this post on Instagram
इस वीडियो को एकता कपूर ने खुद बनाया है और लिखा है कि ये ये वीडियो अनरिलेटेड है. इस वीडियो को फैंस पसंद तो कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने एकता कपूर से पूछा, 'कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं क्या आप नवरात्रि में भी व्रत रखती हैं या सिर्फ हिंदू पंजाबी होकर सिर्फ रोजा रखती हैं, प्लीज जवाब दीजिए.'
अब एकता कपूर इसपर जवाब देंगी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन एकता कपूर हर धर्म की इज्जत करती हैं ये उन्होंने कई बार बताया है. एकता कपूर हिंदू धर्म को बहुत ही शिद्दत से मानती हैं जिसके बारे में उन्होंने कई इंटरव्यूज में बताया है. उनके प्रोडक्शन का नाम भी 'बालाजी' के नाम से है. वहीं वो दुर्गा मां की भक्त हैं और उनके इंस्टाग्राम पर कई धार्मिक पोस्ट आप देख सकते हैं जिनमें वो मंदिरों में पूजा करती नजर आ जाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

