Ekta Kapoor Takes A Dig At Karan Johar: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कुछ समय से अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस वेब सीरीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को जमकर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि एकता कपूर देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. इस बीच एकता ने बिना नाम लिए करण जौहर पर निशाना साधा है.
करण जौहर पर कसा तंज
एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, 'तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करें तो गंदी बाद. #Hypocracy'. अपने इस पोस्ट में एकता कपूर ने करण जौहर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसे लस्ट स्टोरीज को लेकर उन पर तंज कसना माना जा रहा है. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसमें चार कहानियां थी, जिसमें सेक्स, इंटीमेट सीन्स और बेवफाई जैसे कॉन्टेंट को दर्शकों के सामने परोसा गया था. फिल्म लस्ट स्टोरीज को करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था.
एकता कपूर पर लगा था ये आरोप
मालूम हो कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर प्रसारित वेब सीरीज में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एकता कपूर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.
कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई थी फटकार
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी टी रवि कुमार की पीठ ने कहा, 'कुछ तो किया जाना चाहिए. आप (एकता कपूर) इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. यह सभी के लिए उपलब्ध है. ओटीटी (ओवर द टॉप) कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं? इसके अलावा आप युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं.'
यह भी पढ़ें-