भांजे ने मामा तुषार कपूर को देखकर बनाया ऐसा मुंह, वायरल हो रहा ये मजेदार VIDEO
छोटे पर्दे की दिग्गज निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे रवि का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रवि मामा तुषार कपूर की गोद में बैठे तरह-तरह से मुंह बनाते दिख रहे हैं.
![भांजे ने मामा तुषार कपूर को देखकर बनाया ऐसा मुंह, वायरल हो रहा ये मजेदार VIDEO Ekta Kapoor's son Ravi made his mouth sit in the lap of Mama Tusshar Kapoor भांजे ने मामा तुषार कपूर को देखकर बनाया ऐसा मुंह, वायरल हो रहा ये मजेदार VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/07194230/Ekta-Kapoors-son-Ravi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का अपने भांजे रवि कपूर के साथ का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रवि अपने मामा की गोद में बैठे कुछ अजीब तरह से मुंह बनाते दिख रहे हैं. इस फनी वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, इस वीडियो को रवि की मां और छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में तुषार अपने भांजे द्वारा हाल ही में सीखे गए कुछ एक्शप्रेशंस के बार में जानकारी दे रहे हैं. उनके साथ एक्टर रितेश देशमुख और नीलम कोठारी भी नजर आ रहे हैं.
नीलम कोठारी डांस करते हुए रवि को डांस करने के लिए इशारा करती हैं. रितेश डरावना चेहरा बनाकर अपनी तरह रवि का अटेंशन चाहते हैं लेकिन रवि उनकी तरह ध्यान नही दे रहा है.
View this post on InstagramTrying to distract ravioli ...the ‘ kool’ mama ‘s ....but neenu aunty had his attention
बता दें कि बीते 27 जनवरी को एकता कपूर ने अपने बेटे रवि का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान रवि को पहली बार लोगों के सामने लाया गया. अंधेरी के एक क्लब में रखी गई ये पार्टी बहुत धूमधाम से मनाई गई थी. इस दौरान बॉलीवुड के सितारों का भारी जमघट देखा गया.
ये भी पढ़ें:
कैटरीना कैफ को डेटिंग को लेकर विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह दी है ऐसी बात
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस से 46 साल की उम्र में 26 की अभिनेत्रियों को भी दे रही हैं मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)