Video: पोछा लगाते-लगाते एली अवराम करने लगी डांस, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
अभिनेत्री ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हाथ में पोछा लिए नजर आ रही हैं.
![Video: पोछा लगाते-लगाते एली अवराम करने लगी डांस, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो Elli AvRam dacing in during floor cleaning watch viral video Video: पोछा लगाते-लगाते एली अवराम करने लगी डांस, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/17201233/pjimage-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री एली अवराम ने घर के काम दिल से करने की कोशिश की, हालांकि वह काम पूरा नहीं कर सकीं, क्योंकि पोछा हाथ में आते ही वह डांस करने लगीं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हाथ में पोछा लिए नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "जब आप सफाई करने की फिराक में होते हैं..लेकिन उसकी जगह डांस करना शुरू कर देते हैं."हाल ही में एली अवराम ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने पानी पूरी के प्रति अपने प्यार को उजागर किया था.
वहीं काम की बात करें तो एली को आखिरी बार 'मलंग' में देखा गया था. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जबकि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे.
बता दें कि एली अवराम पिछले दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में थी. एली जहां अभी सिंगल ही अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं तो वहीं हार्दिक ने बिग बॉस फेम नताशा के साथ सगाई कर ली है. एली अपने डांस मूव्स को लेकर फैंस के बीच खूब तारीफें बटोरती हैं.
View this post on Instagram
एली अवराम का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है. एली अवराम अब मुंबई में रहती हैं और बॉलीवुड में समय-समय पर नजर आती रहती हैं. बिग बॉस एली अवराम का बड़ा ब्रेक माना जाता है. हालांकि वे कपिल शर्मा के साथ 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. एली अवराम की पहली बॉलीवुड फिल्म मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' थी. एली अवराम इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)