Elvis Presley: ऐसे बहुत कम सितारे हैं जिन्होंने इतनी शोहरत और नाम कमाया की उसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है.  आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जिन्होंने पूरी दुनिया में खूब नाम कमाय़ा. ये सेलेब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन ये आज भी बेहद पॉपुलर हैं. यहां तक कि बॉलीवुड के रई सुपरस्टार्स ने भी अमेरिका में जन्मे इस शख्स की नकल की. वहीं हैरानी की बात ये है कि ये एक्टर अपनी मौत के दशकों बाद भी हर साल करोड़ों की कमाई करते रहते हैं.  चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?


मौत के बाद भी फेमस है ये सुपरस्टार
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रॉक एंड रोल के किंग कहे जाने वाले एल्विस प्रेस्ली थे. सिंगर और एक्टर एल्विस प्रेस्ली का जन्म 1935 में अमेरिका के मिसिसिपी में हुआ था. उन्होंने 50 के दशक की शुरुआत में अपनी पहली रिकॉर्डिंग की और अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की. फिर 1956 में वह स्टेज पर अपने न्यू साउंड और एनर्जेटिक मूव्स के चलते ब्रेकआउट स्टार के तौर पर फेमस हो गए. अपनी सिंगिंग से ज्यादा, एल्विस को स्टेज पर उनकी प्रेजेंस के लिए जाना जाता था. वह परफॉर्म करते समय फुल एनर्जी के साथ नाचते और झूमते थे. उन्होंने फिल्मों में भी अपनी इसी पर्सनैलिटी के साथ परफॉर्म किया और देखते ही देखते वे पूरी दुनिया में छा गए. यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स भी एल्विस प्रेस्ली को कॉपी करने लगे थे.




बॉलीवुड के कई एक्टर ने किया एल्विस प्रेस्ली को कॉपी
बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर ने एल्विस को कॉपी किया था. सालों बाद, एक और सुपरस्टार ने अपने शुरुआती सालों में एल्विस के तौर-तरीकों की नकल की थी. आमिर खान ने भी कबूला था कि फिल्मों में एल्विस का स्टाइल इस्तेमाल किया गया था. मिथुन चक्रवर्ती ने भी  1982 की क्लासिक डिस्को डांसर में जिमी के रूप में अपनी परफॉर्मेंस में एल्विस के स्टाइल की कुछ चीजें अपनाई थीं.  




एल्विस को लग गई थी शराब की लत
1970 के दशक तक, एल्विस को शराब की बुरी लत लग गई ती और उनका वजन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था. 70 के दशक के मिड तक एल्विश की सेहत काफी खराब हो गई थी. हेल्थ ठीक ना होने की वजह से वे उस एनर्जी से परफॉर्में नहीं दे पा रहे थे जिसके लिए वे मशहूर थे और फिर इस वजह से उन्होंने कई शो कैंसल किए. अगस्त 1977 में एल्विस को दिल का दौरा पड़ा और रॉक एंड रोल 'किंग' ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


मौत के बाद भी करोड़ों हो रही कमाई
हालाँकि, मौत के बाद भी एल्विस की ना तो पॉपुलैरिटी में कोई कमी आई ना ही उनकी कमाई ही रूक पाई.  उनकी मृत्यु के बाद भी उनकी रॉयल्टी और मर्चेंडाइज चीजों से कमआई होती रही.  दरअसल, फोर्ब्स के मुताबिक, एल्विस साल दर साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मृत हस्तियों में से एक बने हुए हैं. 2022 में, फोर्ब्स ने अनुमान लगाया था कि एल्विस ने अपनी मौत के पूरे 45 साल बाद लगभग 110 मिलियन डॉलर (900 करोड़ रुपये) कमाए. मृत सेलेब्रिटीज़ में से केवल माइकल जैक्सन ही रेग्यूलर रूप से उनसे ज्यादा कमाई करते हैं.


ये भी पढ़ें: कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा है ये बेटा, रणबीर-ऋषि को 67 की उम्र में छोड़ दिया पीछे