Kangana Ranaut On Join Politics: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड की पंगा गर्ल से फेमस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी हैं. इस बीच हाल ही में कंगना रनौत से ये सवाल पूछा गया है कि क्या वह भविष्य में राजनीति में एंट्री करेंगी. इस सवाल पर कंगना ने बड़े ही बेबाक तरीके से जवाब दिया है.
राजनीति में आने को लेकर बोलीं कंगना रनौत
हाल ही में कंगना रनौत ने एबीपी न्यूज को एक खास इंटरव्यू दिया है. इस दौरान कंगना रनौत से ये सवाल पूछा गया है कि क्या फ्यूचर में वह राजनीति में शामिल होगीं. इस सवाल पर कंगना रनौत ने दिल खोलकर जवाब दिया है. कंगना के मुताबिक- 'मेरा इतना अच्छा काम है, मैं इतनी अच्छी-अच्छी जगह पर जाती हूं और इस खूबसूरती में ही हमेशा खोई रहती हूं. पॉलिटिक्स का काम थोड़ा कठोर काम है. कला का काम एक बड़ा ही पवित्र काम है. सरस्वती जी का आशीवार्द होता है, जो लोग कलाकार बनते हैं. राजनीति एक कुठील और कूट नीति काम है, जो राजाओं के जमाने से चला आ रहा है.
मैं दिल से सॉफ्ट आर्टिस्ट हूं तो मेरी पर्सनल इच्छा ऐसी नहीं है. लेकिन अगर मुझे ऐसी जिम्मेदारियां दी गई और मेरे लिए ये जरूरी हो गया. अगर देश को मेरी जरूरत है, तो देश के लिए कुछ करने मैं अपनी पर्सनल इच्छाओं से परे होकर इसके लिए आगे आऊंगी.' इस तरह से भविष्य में राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कंगना ने अपना जवाब दिया है.
कंगना की इन फिल्मों का सभी को इंतजार
बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट के बारे में तो आने वाले समय में कंगना फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. दिलचस्प बात ये है कि कंगना ने फिल्म 'इमरजेंसी' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी संभाली है. इसके बाद कंगना रनौत फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं सनी देओल की होने वाली बहूरानी