Kangana Ranaut Video: दो साल बाद जिम में लौटीं कंगना रनौत ने किया 'धाकड़' वर्कआउट,अनुमप खेर बोले-‘आप तो डरा रही हो’
Kangana Ranaut Viral Video: कंगना रनौत का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं.
Kangana Ranaut Workout Video: बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना दो साल बाद जिम में जमकर पसीना बहाती हुई दिखाई दी हैं. जिसकी उनके फैंस खूब काफी तारीफ कर रहे हैं.
दो साल बाद जिम में लौटीं कंगना
कंगना रनौत ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो धाकड़ लुक में जिम में वर्कआउट कर रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा - 'श्रीमती गांधी की भूमिका निभाने के लिए अपनी एक्सरसाइज से दो साल दूर रही, लेकिन अब मैं अपने फिटनेस रूटीन में वापस आ गई हूं, अगली एक्शन फिल्म के लिए शानदार ट्रांसफॉर्मेशन के इंतजार में हूं...'
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने कंगना के वीडियो पर कही ये बात
इस वीडियो में कंगना जंपिंग जैक, माउंटेन क्लाइंबिंग, रोप स्किपिंग और स्पॉट जॉगिंग जैसी टफ एक्सरसाइज कर रही हैं. उन्होंने ब्लैक जिम वियर कैरी किया हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी कमेंट के जरिए उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं. वीडियो में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का भी कमेंट आया है.
इस फिल्म में दिखेंगी कंगना रनौत
अनुपम खेर ने कंगना के इस शानदार वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - 'आप तो डरा रहे हो जी...जय हो.' बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ वक्त पहले ही अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना इस फिल्म से फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें-
ICU में आखिरी सांसें गिन रहीं मां तो ये तकलीफ देते रहे थे Shah Rukh Khan! सच जानकर रह जाएंगे हैरान