Emergency: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' जल्द होगी रिलीज? हाईकोर्ट ने CBFC को दिया फैसला लेने का निर्देश
Emergency:सीबीएफसी से सर्टिफिकेट ना मिलने के चलते कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लटक गई है. वहीं इस फिल्म को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने सीबीएफसी को बड़ा निर्देश दिया है.
Emergency: कंगना रनौत निर्देशित और स्टारर अपकमिगं फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से विवादों में घिरी हुई है. दरअसल शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों ने कंगना रनौत की इस फिल्म पर उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाने और ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने आरोप लगाया है. वहीं फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से भी सर्टिफिकेट नहीं मिला है. ऐसे में इस मामले पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और उच्च न्यायालय ने सीबीएफसी को इस मामले में 25 सितंबर कर फैसला लेने का निर्देश दिया है.
सीबीएफसी को 25 सितंबर तक फैसला लेने का निर्देश
पीटीआई के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम नहीं किया जा सकता है और सेंसर बोर्ड किसी फिल्म को सिर्फ इसलिए सर्टिफिकेट देने से इनकार नहीं कर सकती क्योंकि कानून और व्यवस्था की समस्या की आशंका है. न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने सर्टिफिकेट जारी करने पर निर्णय नहीं लेने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रति नाराजगी भी जाहिर की और 25 सितंबर तक फैसला लेने का आदेश दिया
इसमें पूछा गया कि क्या सीबीएफसी को लगता है कि इस देश के लोग इतने भोले हैं कि फिल्म में दिखाई गई हर बात पर विश्वास कर लेते हैं.
याचिकाकर्ता ने क्या कहा?
याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि सीबीएफसी राजनीतिक कारणों से फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने में देरी कर रहा है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर कंगना रनौत खुद एक मौजूदा भाजपा सांसद हैं और सवाल किया कि क्या सत्तारूढ़ दल अपने ही सांसद के खिलाफ काम कर रहा है.
बता दें कि फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाने के अलावा फिल्म की निर्देशक और को-प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीएफसी पर रिलीज में देरी करने के लिए सर्टिफिकेट को रोकने का आरोप लगाया था.
कोर्ट ने सीबीएफसी को निर्णय लेने का दिया आदेश
वहीं बेंच ने कहा, "आपको (सीबीएफसी) किसी न किसी तरह से निर्णय लेना होगा. आपको यह कहने का साहस होना चाहिए कि यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकती, कम से कम तब हम आपके साहस की सराहना करेंगे. हम नहीं चाहते हैं सीबीएफसी बाड़े में बैठेगा.”अदालत ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सीबीएफसी को फिल्म "इमरजेंसी" के लिए सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
6 सितंबर को रिलीज होनी थी 'इमरजेंसी'
बता दें कि ये बायोग्राफिकल ड्रामा पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से ये रिलीज नहीं हो पाई. इस फिल्म को कंगना की मणिकर्णिका फिल्म्स और जी स्टूडियों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिला चौधरी और मिलिंद सोमन ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें- 'बीमारी से ज्यादा इलाज है मुश्किल', कैंसर के दर्द को याद कर इमोशनल हुईं किरण खेर