Emergency Box Office Collection Day 7: कंगना रनौत का करियर पिछले कई सालों से पटरी से उतरा हुआ है. 10 सालों में उनकी बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी हैं. काफी उम्मीदों से कंगना ने ‘इमरजेंसी’ बनाया था. लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई और काफी देरी के बाद ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये पॉलिटिकल ड्रामा भी कंगना के करियर को सहारा नहीं दे पाई. हालांकि एक्ट्रेस की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों के मुकाबले ‘इमरजेंसी’ ने ठीक ठाक कमाई कर ली है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नहीं है. चलिए यहां जानते हैं ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयर तलपड़े सहित कई और कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं. इस पॉलिटिकल ड्रामा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. बता दें कि ‘इमरजेंसी’ की शुरुआत धीमी हुई थी लेकन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है और हर दिन करोड़ में ही कमाई की है. यहां तक कि ‘इमरजेंसी’ अमन देवगन और राशा थडानी की ‘आजाद’ से ज्यादा कारोबार कर रही है.हालांकि ये पॉलिटिकल ड्रामा रिलीज के एक हफ्ते पूरा करने के बाद भी अपना आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है. ऐसे में ‘इमरजेंसी’ फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.6 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे दिन ‘इमरजेंसी’ का कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये रहा है.
- चौथे दिन फिल्म ने 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- पांचवें दिन ‘इमरजेंसी’ ने 1 करोड़ का कारोबार किया है.
- छठे जिन फिल्म ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के 7वें दिन 1 करोड़ कमाए हैँ.
- इसी के साथ ‘इमरजेंसी’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 14.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘इमरजेंसी’ का पत्ता साफ करेगी स्काई फोर्स
‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में बेशक धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है लेकिन इसकी कमाई एक करोड़ से कम नहीं रही है. ये फिल्म अब 15 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है. हालांकि फिल्म का बजट 60 करोड रुपये है. ऐसे में एक हफ्ते बाद भी ये फिल्म अपनी आधी लागत वसूल नहीं कर पाई है. वहीं अब शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का काफी बज है ऐसे में ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बॉक्स ऑफिस पर से पत्ता साफ कर सकती है.
ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: ऑस्कर में ‘अनुजा’ की एंट्री, गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा को मिली बड़ी कामयाबी