Kangana Ranaut: कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है, जो अपनी एक्टिंग के दम पर किसी भी फिल्म को हिट करा सकती हैं. अपने करियर में कंगना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक्टिंग के अलावा कंगना अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. एक्ट्रेस हर साल 23 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं. उनके बर्थडे पर आइए आपको उनसे जुड़ी खास बातों से रूबरू कराते हैं.


16 की उम्र में छोड़ा घर


कंगना का जन्म साल 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था.  स्कूली शिक्षा उन्होंने वहीं से हासिल की. अभिनेत्री के पिता की इच्छा थी कि उनकी बेटी पढ़ लिखकर डॉक्टर बने, लेकिन कंगना ने तो कुछ और ही सपने देख रखे थे. 12वीं की परीक्षा में कंगना फेल हो गईं. एक्टिंग को लेकर उनके अंदर शुरू से ही जुनून था. यही वजह है कि जब घरवाले उनके इस फैसले से सहमत नहीं दिखे तब महज 16 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया. इसके बाद कंगना दिल्ली आ गईं और मॉडलिंग शुरू कर दी.


कई अवॉर्ड कर चुकी हैं अपने नाम


बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कंगना ने लंबे समय तक थिएटर किया. शुरुआत दिनों में कई बार उन्हें रोटी, आचार ब्रेड जैसे रूखे सूखे खाने से काम चलाना पड़ता था, ऐसा इसलिए था, क्योंकि घर से उन्हें कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिलती थी. बॉलीवुड में उन्हें पहला मौका महेश भट्ट ने दिया. फिल्म गैंगस्टर में उन्हें इमरान हाशमी और शाइनी अहूजा के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने फैशन, तनु वेड्स मनु, क्वीन, कृषि, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम किया है. दमदार अदाकारी के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.


करोड़ों की है संपत्ति


किसी समय पर आर्थिक तंगी झेलनी वाली कंगना आज करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 96 करोड़ आंकी गई है. वह एक्टिंग से सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. इसके अलावा विज्ञापन आदि से भी उनकी इनकम होती है. रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो कंगना एक साल में लगभग 15 करोड़ रुपये कमाती हैं.


सोनू निगम के पिता के घर लाखों रुपए की चोरी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, इस शख्स पर है शक