Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day 1: 'इमरजेंसी' या 'आजाद', ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म कर सकती है ज्यादा कमाई? जानें यहां
Emergency Vs Azaad Box Office Collection: शुक्रवार को ‘आज़ाद’ और ‘इमरजेंसी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इन दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है. चलिए यहां जानते हैं पहले दिन कौन किस पर भारी पड़ सकती है?
![Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day 1: 'इमरजेंसी' या 'आजाद', ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म कर सकती है ज्यादा कमाई? जानें यहां Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day Kangana Ranaut Film Rasha Thadani Aman Devgn Ajay Devgan Film opening day Collection Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day 1: 'इमरजेंसी' या 'आजाद', ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म कर सकती है ज्यादा कमाई? जानें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/17/600bd078d63272b4b341222a9b1d4e131737082848336209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emergency Vs Azad Box Office Collection Day 1: 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दो मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में, ‘आज़ाद’ और ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो रही हैं. जहां कंगना की ‘इमरजेंसी’ काफी विवादों में रहने के बाद आज रिलीज हो रही है ‘आज़ाद’ से रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के एडवांस बुकिंग में राशा थडानी और अमन देवगन की आजाद से ज्यादा टिकट सेल हुए है. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों में कौन ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई कर सकती है?
‘इमरजेंसी’ कितने करोड़ से करेगी ओपनिंग?
एडवांस बुकिंग के मुताबिक कंगना रनौत की इमरजेंसी प्री-सेल्स की रेस में राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ से काफी आगे रही है. हालांकि दोनों फिल्मों की प्री-सेल अभी भी कम है. हालांकि ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में छा गई थी कई बार इसकी रिलीज डेट टली और फाइनली अब इसने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ को डायरेक्ट ही नही किया है बल्कि लीड रोल भी प्ले किया है. पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगीं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘इमरजेंसी’ को बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की बात करें तो इसके 3 से 5 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद है. हालांकि फाइनल आंकड़े तो रात 10.30 बजे के बाद ही पता चलेंगे.
‘आज़ाद’ कितने करोड़ से खोलेगी खाता?
‘आज़ाद’ से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. इस फिल् मका जबरदस्त प्रमोशन भी किया गया है. हालांकि इसकी ओपनिंग कंगना रनौत की इमरजेंसी से कम रहने के प्रडिक्शन हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 1 से 2 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोल सकती है. हालांकि ये शुरुआती अनुमान है फाइनल डाटा आने के बाद आंकड़े बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-Saif Ali Khan Attacked: 24 घंटे बाद भी नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस के शक की सुई किस और कर रही इशारा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)