बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब के लिए एमा का मुकाबला मेरिल स्ट्रिप, नतालिया पॉर्टमैन, इजाबेल हपर्ट और रुथ नेग्गा के साथ था.
एमा ने इन सभी अभिनेत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा, "आप सभी अभूतपूर्व हैं. मैं आप सभी से प्रेरणा लेती हूं."
हाथों में ऑस्कस की सुनहरी ट्रॉफी थामे हुए एमा ने कहा कि यह अच्छा काम करने की अपनी यात्रा को जारी रखने का एक 'खूबसूरत प्रतीक' है. एमा ने अपनी 'उत्कृष्ट यात्रा' के लिए अपने सह-अभिनेता रयान गोसलिंग को भी धन्यवाद दिया.